Indresh Kumar Statement: मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान आया सामने, विपक्ष पर साधा जमकर निशाना

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान आया सामने, विपक्ष पर साधा जमकर निशाना
  • वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा
  • मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार पहुंचे लखनऊ
  • वक्फ कानून को लेकर विपक्ष के नेताओं पर जमकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने वक्फ संशोधन कानून पर पूरे देश में हिंसा हो रही है। कई सारे शहरों में 100 से भी ज्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस और करीब 500 से भी ज्यादा सेमिनार आयोजित किए गए हैं। इनके शुरुआत से पहले ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार आज लखनऊ के प्रेस क्लब में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। उस बीच ही उन्होंने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर भी बयान दिया है।

इंद्रेश कुमार ने किया हिंसा पर सवाल

प्रेस क्लब में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद इंद्रेश कुमार ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर सवाल किया था। उन्होंने पूछा था कि मुर्शिदाबाद में जिन भी लोगों को उजाड़ा गया है और जिनका मर्डर किया गया है क्या वो शिरकत में आता है? अगर नहीं आता है तो क्या ऐसे लोगों का विरोध करना चाहिए या नहीं? उन्होंने आगे पूछा कि संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और मौलाना कल्बे जव्वाद को मुर्शिदाबाद क्यों नहीं जाना चाहिए? उन्होंने आगे कहा कि, अगर आप हिफाजत नहीं करेंगे तो आप मुसलमान या हमवतनी के हकदार बनेंगे? अगर ऐसा ही रहने वाला है तो, वो दिन अब बिल्कुल भी दूर नहीं है जब नेता कहेंगे कि हम कलाम को नहीं कसाब को मानेंगे।

इंद्रेश कुमार का क्या है कहना?

इंद्रेश कुमार ने वक्फ कानून पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, जिस दिन ये बिल पास हुआ है उस दिन ये पवित्र बोर्ड माफिया लोगों से बच जाएगा। विपक्ष के नेताओं को घेरते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि, जब ये क्लेम करते हैं कि ये भारतीय हैं, तो क्या दर्द भी मजहब और पार्टी देखकर बंटेगा?

उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि, क्या लालू, राहुल, ममता, अरविंद जैसे नेता या किसी भी विपक्षी पार्टी के लोगों को वहां जाना चाहिए या नहीं? अगर नहीं जा रहे हैं तो क्या वो हमवतनी हैं?

Created On :   21 April 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story