JD Vance's India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार के साथ पहुंचे दिल्ली, ट्रैड वॉर के बीच किन मुद्दों पर हो सकती है पीएम मोदी से चर्चा?

  • जेडी वेंस पहुंचे भारत
  • शाम को पीएम मोदी से होगी चर्चा
  • व्यापारिक मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस सहित बच्चों के साथ सोमवार (21 अप्रैल) को भारत की राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं। वह आज से चार दिनों के भारत दौरे पर हैं। जेडी वेंस के दिल्ली पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया। जेडी वेंस शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरे इस चर्चा इसलिए भी काफी ज्यादा हो रही है क्योंकि अमेरिका उपराष्ट्रपति ट्रेड वॉर के बीच भारत आए हैं।

परिवार के साथ पहुंचे दिल्ली

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारतीय मूल की अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे गए हैं।

पीएम मोदी से मिलेंगे जेडी वेंस

आपको बता दें कि, आज शाम जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था और जियोपॉलिटिक्स पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस मुलाकात से अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक और आर्थिक रिश्ते मजबूत हो सकते हैं। अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर है। दोनों देशों के बीच हाल के दिनों में 190 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था।

अमेरिका ने भारत पर लगाया 26% टैरिफ

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर टैरिफ बढ़ा दिया है। भारत पर यूएस ने 26 परसेंट टैरिफ की घोषणा की। हालांकि भारत ने अमेरिका की कुछ चीजों पर टैरिफ कम किया था लेकिन इसके बावजूद ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाया। फिलहाल भारत को 90 दिनों की राहत मिली है। वहीं, चीन और अमेरिका के बीच तो जबरदस्त ट्रेड वॉर चल रहा है। ट्रंप ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% से 245% कर दिया है।

Created On :   21 April 2025 10:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story