Article 370: जम्मू-कश्मीर पर अधीर रंजन के बयान से सोनिया भी नाराज
- जम्मू-कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला होने के दावे पर अधीर रंजन चौधरी ने उठाए सवाल
- सोनिया गांधी भी अधीर रंजन के बयान से दिखीं नाराज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज (6 अगस्त) लोकसभा में भी अनुच्छेद 370 को खत्म करने के सरकार के ऐतिहासिक फैसले का विरोध किया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू-कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला होने के दावे पर सवाल उठाए। लोकसभा में अधीर रंजन के दिए बयान से कांग्रेस पार्टी बुरी तरह घिर गई है। चौधरी भी अपने बयान के बाद चौतरफा निशाने पर आ गए हैं। सोनिया गांधी भी अधीर रंजन के बयान से नाराज दिखीं।
#WATCH Adhir Ranjan Chowdhury, Congress, in Lok Sabha: You say that it is an internal matter. But it is being monitored since 1948 by the UN, is that an internal matter? We signed Shimla Agreement Lahore Declaration, what that an internal matter or bilateral? pic.twitter.com/RNyUFTPzca
— ANI (@ANI) August 6, 2019
दरअसल लोकसभा में कांग्रेस के सदन नेता अधीर रंजन चौधरी ने बिल पेश किए जाने का विरोध किया और बीजेपी से पूछा कि कश्मीर आंतरिक मामला कैसे है। बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया और कांग्रेस को घेर लिया। जब अमित शाह ने लोकसभा में पुनर्गठन बिल पेश किया तो उसके जवाब में अधीर रंजन ने कहा, 1948 से लेकर अभी तक जम्मू-कश्मीर के मसले पर संयुक्त राष्ट्र (UN) निगरानी कर रहा है, ऐसे में ये आंतरिक मामला कैसे हो सकता है। कांग्रेस नेता के इसी बयान पर गृह मंत्री अमित शाह भड़क गए। उन्होंने कहा, कश्मीर हमारा है और pok भी और जरूरत पड़ी तो इसके लिए जान भी दे सकते हैं।
Adhir Ranjan Chowdhury, Congress, in Lok Sabha: S Jaishankar told Mike Pompeo a few days before that Kashmir is a bilateral matter, so don"t interfere in it. Can JK still be an internal matter? We want to know. Entire Congress party wants to be enlightened by you. https://t.co/76se7Rb3QS
— ANI (@ANI) August 6, 2019
जब अधीर रंजन कश्मीर को भारत के आंतरिक मामला होने के दावे पर सवाल उठा रहे थे, उस समय यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी अधीर रंजन के बगल में बैठी थीं। उस दौरान उनका रिएक्शन ऐसा था, जैसे वह भी इस बयान से चौंक गई हों। सोनिया गांधी हैरानी से उन्हें देख रही थीं। कांग्रेस नेता के बयान से सोनिया नाराज नजर आ रही थीं। हालांकि बाद में अधीर ने सफाई देते हुए कहा, वह सरकार से स्पष्टीकरण मांग रहे थे और उनके बयान को गलत समझा गया।
Adhir Ranjan Chowdhury, Congress: Kashmir has always been under the attention of the international forum. If Kashmir issue is so easy, why should this govt yesterday address the embassy people of various countries? I simply sought a clarification from the govt. https://t.co/Qz82LDhAYl
— ANI (@ANI) August 6, 2019
Created On :   6 Aug 2019 9:53 AM GMT