जामनगर पहुंचा जिम्बाब्वे का एक नागरिक, जीजी अस्पताल में पाया गया ओमिक्रॉन संक्रमित

First Omicron case detected in Gujarats Jamnagar
जामनगर पहुंचा जिम्बाब्वे का एक नागरिक, जीजी अस्पताल में पाया गया ओमिक्रॉन संक्रमित
गुजरात में ओमिक्रॉन की एंट्री जामनगर पहुंचा जिम्बाब्वे का एक नागरिक, जीजी अस्पताल में पाया गया ओमिक्रॉन संक्रमित
हाईलाइट
  • 72 वर्षीय जिम्बाब्वे निवासी आइसोलेट है

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। जामनगर पहुंचे जिम्बाब्वे के एक निवासी के कोविड-19 के नए म्यूटेंट से संक्रमित पाए जाने के बाद गुजरात ने शनिवार को पहला ओमिक्रॉन का मामला दर्ज किया है।

जामनगर के जीजी अस्पताल के कोरोना के नोडल अधिकारी, डॉ. एस. चटर्जी ने आईएएनएस को बताया, अहमदाबाद में बायोटेक्निकल अनुसंधान प्रयोगशाला में भेजे गए 72 वर्षीय जिम्बाब्वे निवासी के नमूने ओमिक्रॉन के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। मरीज आइसोलेट है। हमने उसके सभी करीबी संपर्कों का पता लगाया, उनकी जांच की और उनका टेस्ट निगेटिव आया है। लेकिन हम एक बार फिर उनके सभी संपर्कों का टेस्ट करेंगे।

जैसा कि वह जिम्बाब्वे से लौटा था, एक अफ्रीकी राष्ट्र और अधिकारियों द्वारा पहचाने गए जोखिम देशों में से एक, उसके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए अहमदाबाद भेजे गए थे, जो पॉजिटिव आया। माना जा रहा है कि यह शख्स जामनगर का रहने वाला है, जो कई सालों से जिम्बाब्वे में रह रहा है। वह 28 नवंबर को अपने ससुर से मिलने पहुंचा था। बुखार होने के बाद उनके डॉक्टर ने उन्हें आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने की सलाह दी थी।

(आईएएनएस)

Created On :   4 Dec 2021 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story