यूपी के संवेदनशील जिलों में 20 आईपीएस अधिकारी नोडल प्रमुख के रूप में प्रतिनियुक्त

Lakhimpur Kheri Live Update: 20 IPS officers deputed as nodal heads in sensitive districts of UP
यूपी के संवेदनशील जिलों में 20 आईपीएस अधिकारी नोडल प्रमुख के रूप में प्रतिनियुक्त
राष्ट्रव्यापी बंद के चलते योगी सरकार की तैयारी यूपी के संवेदनशील जिलों में 20 आईपीएस अधिकारी नोडल प्रमुख के रूप में प्रतिनियुक्त

डिजिटल डेस्क,  लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के विरोध में 18 अक्टूबर को बुलाए गए राष्ट्रव्यापी बंद के मद्देनजर संवेदनशील जिलों के नोडल प्रमुख के रूप में 20 आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। अतिरिक्त डीजी, कानून व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने बताया कि राज्य में सभी अधिकारियों की 18 अक्टूबर तक की छुट्टी रद्द कर दी गई है। जिन गांवों में प्रमुख किसान नेताओं की मौजूदगी है, वहां वरिष्ठ अधिकारी उनसे मिलेंगे और आपस में संवाद करेंगे। 20 आईपीएस अधिकारियों में एडीजी लखनऊ जोन एस.एन. सबत व आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह दोनों लखीमपुर खीरी में डेरा डालेंगे। बहराइच में गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार, डीआईजी देवीपाटन राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक (एसपी) बरेली आशुतोष शुक्ला तैनात रहेंगे।

मेरठ रेंज के महानिरीक्षक प्रवीण कुमार गाजियाबाद में तैनात रहेंगे। डीआईजी रेलवे सत्येंद्र कुमार सिंह शामली में रहेंगे। पीलीभीत में आईजी बरेली रेंज रामित शर्मा, एसपी यूपी 112, अजय पाल और डीजीपी मुख्यालय से एएसपी अनिल कुमार झा तैनात रहेंगे। डीआईजी ईओडब्ल्यू हीरालाल को मुजफ्फरनगर में कैंप करने और डीआईजी विजिलेंस एल.आर. कुमार अमरोहा में रहेंगे। शाहजहांपुर में डीआईजी रविशंकर छब्बी और एएसपी राम सुरेश को प्रतिनियुक्त किया गया है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   11 Oct 2021 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story