धक्कामुक्की कांड: संसद परिसर में हुई धक्कामुक्की पर NCW ने तोड़ी चुप्पी, आयोग ने की राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन की मांग

संसद परिसर में हुई धक्कामुक्की पर NCW ने तोड़ी चुप्पी, आयोग ने की राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन की मांग
  • धक्का-मुक्की पर सियासत जारी
  • राष्ट्रीय महिला आयोग ने की राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
  • NCW ने जाहिर की चिंता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद परिसर में हुई धक्कामुक्की को लेकर नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (NCW) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। बता दें कि, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही, आयोग ने कथित धक्का-मुक्की पर चिंता भी व्यक्त की है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा," आयोग, संसद में हाल ही में हुई घटना पर चिंता व्यक्त करता है। हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों सहित हर जगह महिलाओं के लिए सुरक्षा और सम्मान का स्थान होना चाहिए। यह घटनाएं एक खतरनाक मिसाल कायम करती हैं, उत्पीड़न को सामान्य बनाती हैं और इसे स्वीकार्य बनाती हैं। हम अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।

आयोग अध्यक्ष ने की मामले की निंदा

आयोग ने जानकारी देते हुए लिखा- राष्ट्रीय महिला आयोग ने राहुल गांधी द्वारा नागालैंड की अनुसूचित जनजाति की महिला सांसद फांगनोन कोन्याक के साथ कथित दुर्व्यवहार का स्वतः संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष सुश्री विजया राहतकर ने इस तरह के व्यवहार की निंदा की है और माननीय लोकसभा अध्यक्ष और माननीय राज्यसभा के सभापति से संसद में महिलाओं की गरिमा को बनाए रखने के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया है। राष्ट्रीय महिला आयोग हर जगह सभी महिलाओं के लिए सम्मान, समानता और गरिमा के महत्व पर जोर देता है।

क्या है पूरा मामला

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार (19 दिसंबर) को संसद के बाहर कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अंबेडकर के अपमान का इल्जाम लगाया। इस दौरान भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर धक्कामुक्की के आरोप लगाए। वहीं, कांग्रेस ने भी दावा किया कि, बीजेपी सांसदों ने मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया जिससे उनके घुटने में चोट आई है। इसी सबके बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भड़क उठेु हैं। उनका कहना है कि संसद परिसर कोई कुश्ती अखाड़ा नहीं बल्कि लोकतंत्र का मंदिर है।

चंद्र का नेता प्रतिपक्ष पर आरोप

भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने मीडिया ने बात करते वक्त बताया कि, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।"

Created On :   21 Dec 2024 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story