मौसम अपडेट: एमपी में फिर बादल छाए रहने की संभावना, बारिश और हीटवेव का अलर्ट हुआ जारी, जानें प्रदेश का कैसा रहने वाला है मौसम?

एमपी में फिर बादल छाए रहने की संभावना, बारिश और हीटवेव का अलर्ट हुआ जारी, जानें प्रदेश का कैसा रहने वाला है मौसम?
  • एमपी के मौसम में फिर दिखेगा बदलाव
  • बादल छाए रहने के आसार
  • बारिश के साथ हीटवेव भी कर सकती है प्रदेश के लोगों को परेशान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है। महीना शुरू होने के साथ-साथ कई सारे बदलाव भी लेकर आया है। अप्रैल का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है, जिसमें लू चलने के भी साफ आसार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में बादल छाने और बारिश की भी संभावना है। ऐसे तापमान में भी काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। रविवार को प्रदेश का मौसम साफ और शुष्क रह सकता है और कुछ जगहों पर लू चलने की संभावना है।

मौसम विभाग का क्या है कहना?

मौसम विभाग के मुताबिक, 7 से लेकर 8 अप्रैल तक उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के करीब 12 जिलों में लू चलने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर संभाग में तेज गर्मी से लोग परेशान हो सकते हैं। वहीं, 8 अप्रैल से एक नया वेस्टर्न डिस्टब्रेंस एक्टिव होने वाला है जिसके चलते 8 और 9 को सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट के साथ-साथ कई अन्य जिलों में भी बादल छाए रहने की संभावना है।

लू का अलर्ट कहां?

7 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड और दतिया में लू का असर देखने को मिल सकता है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से लेकर 23 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है।

कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले समय में प्रदेश का मौसम शुष्क रह सकते हैं। हवाओं का रुख भी पश्चिम की तरफ ही बना हुआ है, जिसके चलते हवाएं भी गर्म देखने को मिलेंगी। आने वाले तीन दिनों के मौसम का हाल ऐसा ही देखने को मिलेगा। एमपी के कई सारे जिलों में लू का प्रभाव ज्यादा देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से गर्मी में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Created On :   6 April 2025 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story