किसान आंदोलन अपडेट्स: केंद्र सरकार और पंजाब के आंदोलनकारी किसानों के बीच कल हो सकती है तीसरी बैठक, मांगों पर विचार करेगी मोदी सरकार

केंद्र सरकार और पंजाब के आंदोलनकारी किसानों के बीच कल हो सकती है तीसरी बैठक, मांगों पर विचार करेगी मोदी सरकार
  • किसानों ने आज सुबह फिर शुरू किया 'दिल्ली चलो' मार्च
  • दिल्ली, पंजाब और हरियाणा को जोड़ने वाले सभी बॉर्डस पर बवाल
  • शंभू, सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अपनी अन्य मांगों को पूरा करनावे के लिए हजारों किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं। पंजाब के फतेहगढ़ से हजारों किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ मंगलवार को 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू किया। लेकिन पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन ने किसानों को रोक लिया है। इस दौरान मंगलवार को पूरे दिन किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष चला। जहां किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। वहीं किसानों ने भी बॉर्डर को पार करने की कोशिश जारी रखते हुए बॉर्डर पर लगे सीमेंट और लोहे के बैरिकेंड्स को जबरदस्ती हटाए। कल पूरे दिन चला यह बवाल देर शाम थम गया। लेकिन आज एक बार फिर से किसान अपने मोर्चे के साथ राजधानी की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस समय शंभू बॉर्डर पर कुल 2500 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मौजूद हैं। किसानों और पुलिस के बीच का यह बवाल अब केवल शंभू बॉर्डर तक ही सीमित नहीं रह गया है। सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच तनाव भरी स्थिति बनी हुई है।

Live Updates

  • 14 Feb 2024 2:42 PM IST

    शिरोमणि अकाली दल की अहम बैठक आज

    शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी की शीर्ष निर्णय लेने वाली कोर कमेटी की बैठक आज बुलाने की घोषणा की है। यह निर्णय कृषि संगठनों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आया है, जिन्होंने 'दिल्ली चलो' यात्रा की योजना बनाई है, जो वर्तमान में शंभू और खनौरी सीमाओं पर रुकी हुई है। किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाते हुए उन्होंने अपनी 'पंजाब बचाओ यात्रा' अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी है।

  • 14 Feb 2024 2:17 PM IST

    सुप्रिया सुले ने भाजपा को बताया किसान विरोधी

    एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले का कहना है, "केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस देश के गरीबों और किसानों के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशील हैं, इसलिए मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं है... किसान बहुत सख्त, ईमानदार, समर्पित और प्रतिबद्ध हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो सरकार लगातार अच्छे कार्यक्रमों की बात करती है वह पूरी तरह से किसान विरोधी है..."

  • 14 Feb 2024 2:12 PM IST

    हरियाणा के गृह मंत्री ने साधा कांग्रेस पर निशाना

    हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "एमएसपी की रिपोर्ट 2004 में आ गई थी और तब कांग्रेस की सरकार थी और उन्होंने 10 साल में कुछ क्यों नहीं किया?...किसान जिनसे दिल्ली जाकर बातचीत करना चाहते हैं, वो सभी मंत्री और अधिकारी जब चंडीगढ़ आ गए, तो आपने बात नहीं की। इसका मतलब आपका मकसद कुछ और है... मुझे आश्चर्य है कि पंजाब सरकार ने एक नोटिस जारी किया है कि हमारी सीमा में ड्रोन ना भेजें...जब किसान अमृतसर से आगे बढ़ने लगे, तो उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं की...काफी पथराव हो रहा है और इसमें हमारे एक डीएसपी और 25 अन्य पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं..."

  • 14 Feb 2024 2:09 PM IST

    'सरकार चाह कर भी कानून नहीं बना सकती' - सुधांशु त्रिवेदी

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "सरकार पूरी संवेदशीलता और सतर्कता के साथ किसानों के मुद्दे पर कार्य कर रही है। उनकी अधिकांश मांगों को स्वीकार भी कर लिया है और आगे भी सरकार संवेदनशीलता के साथ काम करेगी। अभी कानून की मांग तकनीकी दृष्टि से थोड़ी विचित्र है। अब चुनाव की अधिसूचना जारी होने वाली है तो सरकार चाह कर भी कानून नहीं बना सकती।"

  • 14 Feb 2024 2:07 PM IST

    'शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह'

    किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर एसपी अर्पित जैन ने कहा, "हमारे जिले में शांति है। हमने एहतियात के तौर पर बैरिकेड्स लगाए हैं।... अगर कोई कानून-व्यवस्था का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।...मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करता हूं..."

  • 14 Feb 2024 2:03 PM IST

    'हम सरकार से यह सब रोकने का अनुरोध करते हैं'

    पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने बुधवार को सरकार से अनुरोध किया कि वह प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ आंसू गैस और अन्य ताकतों का इस्तेमाल बंद करे और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए प्लास्टिक और रबर की गोलियों और आंसू गैस के साथ सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) का इस्तेमाल किया।

    मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "पुलिस ने हमारे किसानों को तितर-बितर करने के लिए एसएलआर गोलियों, आंसू गैस, प्लास्टिक और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। इस प्रकार की कार्रवाई स्वीकार्य नहीं है। जिस तरह से वे मीडिया में हमारी धारणा बना रहे हैं वह सही नहीं है। वे खालिस्तानी का टैग लगा रहे हैं, हमें कांग्रेस और पंजाब सरकार का समर्थक बुला रहे हैं, जो सही नहीं है।''

  • 14 Feb 2024 1:45 PM IST

    पंजाब में कल रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान

    भारतीय किसान यूनियन ने कल से पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है। किसानों पर किए गए लाठीचार्ज का विरोध दर्ज करवाने के लिए किसान यूनियन ने यह फैसला लिया है। यूनियन ने कल दोपहर 12 बजे से रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है। किसानों की दिल्ली चलो आंदोलन के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में आवागमन पहले से ही बाधित हैं, किसानों के रेलवे ट्रैक जाम करने से सरकार और प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ सकती है।

  • 14 Feb 2024 1:36 PM IST

    हरियाणा के किसान नेता ने कल बुलाई यूनियन की बैठक

    हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी ने मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए गुरुवार को अपने यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। एक वीडियो संदेश में नेता ने प्रदर्शनकारी किसानों पर हरियाणा के अधिकारियों की कार्रवाई की आलोचना की।

  • 14 Feb 2024 1:07 PM IST

    'हमें विश्वास है कि किसान सोनीपत सीमा पार नहीं कर पाएंगे'

    सोनीपत कमिश्नर सतीश बालन ने मीडिया से बातचीत के दौरान विश्वास जताया है कि पुलिस बल किसानों को सोनीपत सीमा पार करने से रोकने में कामयाब होगी। उन्होंने कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि किसान सोनीपत बॉर्डर पार नहीं कर पाएंगे। अधिकांश व्यवस्थाएं दिल्ली पुलिस द्वारा की गई हैं। (इस बीच), हम उन्हें (किसानों को) पानीपत-सोनीपत सीमा पर रोकने की कोशिश करेंगे। हमने वहां अपने बैरिकेड्स लगा दिए हैं। यहां हम दिल्ली पुलिस के लिए पूरक भूमिका निभाएंगे।"

  • 14 Feb 2024 12:56 PM IST

    दिग्विजय सिंह का बयान

    दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन पर अपना पक्ष रखते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा, "हम शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने की सरकारी कार्रवाई की निंदा करते हैं... हर दिन भाजपा, केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के विज्ञापनों में हम 'मोदी की गारंटी' देखते हैं... हां, मोदी की गारंटी थी , उन्होंने (केंद्र सरकार) किसानों के साथ बैठकें कीं जिसमें निर्णय लिया गया कि एमएसपी पर कानून बनाया जाएगा, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे और लखीमपुर खीरी घटना में मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी... लेकिन, विडंबना यह है कि पीएम मोदी ने किसानों से संवाद करने के लिए कॉरपोरेट मंत्री (पीयूष गोयल) को चुना है, वह कॉरपोरेट जगत का प्रतिनिधित्व करते हैं और कॉरपोरेट का हित किसानों के शोषण में है...'"

Created On :   14 Feb 2024 10:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story