Trump-Zelensky Controversy: अमेरिका ने रोकीं यूक्रेन को दी जाने वाली मदद, ट्रम्प बोले - 'शांति नहीं चाहते यूक्रेनी पीएम', तीन दिन पहले दोनों के बीच हुई थी तीखी बहस

अमेरिका ने रोकीं यूक्रेन को दी जाने वाली मदद, ट्रम्प बोले - शांति नहीं चाहते यूक्रेनी पीएम, तीन दिन पहले दोनों के बीच हुई थी तीखी बहस
  • ट्रम्प ने यूक्रेन को दिया झटका
  • रोकी सैन्य सहायता
  • हाल ही में दोनों के बीच हुई थी बहस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन दिन पहले व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच यूक्रेन-रुस जंग को लेकर जमकर बहस हुई थी। इसके तीन दिन बाद अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता पर रोक लगाने का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रम्प सरकार का यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। इसमें वो सहायता भी शामिल है जो कि अभी तक अमेरिका से यूक्रेन तक नहीं पहुंची है। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बताया कि रोकी गई मदद तब तक बहाल नहीं की जाएगी, जब तक राष्ट्रपति ट्रम्प को यह यकीन नहीं हो जाता कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वास्तव में शांति चाहते हैं।

ट्रंप का सोशल मीडिया पोस्ट

यूक्रेन को दी जाने वाली मदद को रोकने के ऐलान से पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा, 'जेलेंस्की नहीं चाहते कि जब तक उन्हें अमेरिका का समर्थन हासिल है, तब तक शांति हो। यह जेलेंस्की की तरफ से दिया गया सबसे खराब बयान है। अमेरिका इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।'

हालांकि यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को रोकने के फैसले के बारे में अभी तक ट्रम्प और रक्षा विभाग ने कोई बयान नहीं दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में रक्षा विभाग के अधिकारी के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति ट्रम्प इस बात की समीक्षा कर रहे हैं कि क्या जेलेंस्की रूस के साथ शांति स्थापित करना चाहते हैं या नहीं। ट्रम्प प्रशासन के एक अधिकारी ने फॉक्स न्यूज से कहा कि यह मदद स्थायी तौर पर नहीं रोकी गई है।

बाइडेन प्रशासन ने जनवरी में एक बयान जारी कर कहा था कि उसने फरवरी 2022 से यूक्रेन को 65.9 बिलियन डॉलर की सैन्य मदद पर रोक लगा दी है। इन सैन्य मदद में मिसाइलों से लेकर लैंडमाइंस तक शामिल हैं। अमेरिकी मदद के बिना यूक्रेन का रूस के सामने 3 साल से भी ज्यादा समय तक टिक पाना असंभव था।

Created On :   4 March 2025 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story