इज्जत के नाम पर हत्या: इटली में पाकिस्तानी मूल की लड़की के ऑनर किलिंग में अदालत ने सुनाया अहम फैसला

इटली में पाकिस्तानी मूल की लड़की के ऑनर किलिंग में अदालत ने सुनाया अहम फैसला
  • इज्जत के नाम पर हत्या जायज नहीं -कोर्ट
  • अदालत ने पिता, मां और दो चचेरे भाई को सुनाई उम्रकैद की सजा
  • सोशल मीडिया पोस्ट से भड़का परिवार, जांच में आया सामना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की एक कोर्ट ने पाकिस्तानी मूल की लड़की के ऑनर किलिंग केस में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने 18 साल की पाकिस्तानी मूल की लड़की समन अब्बास की हत्या के मामले में उसके माता-पिता और रिश्तेदारों को उम्रकैद की सजा को कायम रखा है। ये केस इटली में ऑनर किलिंग यानी इज्जत के नाम पर हत्या का बेहद चर्चित केस बना। लड़की की ऑनर किलिंग केस में कोर्ट ने पिता शब्बीर अब्बास, मां नाज़िया शाहीन और दो चचेरे भाई को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं चाचा दानिश हसनैन की सजा 14 साल से बढ़ाकर बढ़ाकर 22 साल कर दी गई है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान से आकर इटली में रह रही समन अब्बास ने अपने माता-पिता द्वारा तय की गई शादी को ठुकरा दिया था। पाकिस्तान की लड़की इटली में वेस्टन कल्चर जी रही थी, और वह एक पाकिस्तानी युवक से प्रेम कर रही थी, जिसके चलते उसके परिवार वाले नाराज थे। समन आखिरी बार 30 अप्रैल 2021 को देखी गई थी। कुछ दिनों बाद उसके माता-पिता इटली से पाकिस्तान चले गए। बाद में समन का शव 2022 में एक फार्महाउस से बरामद हुआ। जांच एजेंसी को जब समन का शव मिला, तो गर्दन की हड्डी टूटी हुई पाई गई, जिससे पता चला कि शायद उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी।

केस की जांच करने वाला इटली जांचकर्ताओं के अनुसार एक सोशल मीडिया पोस्ट ने समन के माता पिता को गुस्सा में ला दिया था, आपको बता दें समन के माता पिता ने प्रेमी युगल को सार्वजनिक रूप से चूमते हुए देखा गया था। प्रेमी जोड़े ने एक वीडियो भी शेअर किया था। लड़की ने प्रेमी को पहले ही अपने माता -पिता के बारे में बता दिया था, उसको डर था कि उसके माता पिता पाकिस्तान में किसी अन्य से जबरन शादी करना चाहते है, साथ ही उसकी जान को भी खतरा है।

Created On :   19 April 2025 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story