Northern Chile Earthquake: उत्तरी चिली में भूकंप के झटके, दहशत का माहौल, जानें कितनी मापी गई तीव्रता?

- उत्तरी चिली में महसूस किए गए भूकंप के झटके
- 5.7 मापी गई तीव्रता
- घर से भागे लोग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से कई देशों में भयानक भूकंप का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में उत्तरी चिली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 5.7 बताई जा रही है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने जानकारी दी कि यह भूकंप गुरुवार देर रात को आया। म्यांमार में 3.7 की तीव्रता से भूकंप आया है।
जीएफजेड ने दी अहम जानकारी
जीएफजेड ने के अनुसार, भूकंप 178 किलीमीटर की गहराई पर आया। इसके अलावा म्यांमार में भूकंप जमीन की सतह से मात्रा दस किलोमीटर नीचे आया। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल हालात ठीक है। समुद्री तूफान या सुनामी की चेतावनी नहीं दी गई है।
घर से भागे लोग
उत्तरी चिली में शाम से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था। हवाओं की रफ्तार काफी तेज थी। फिर अचानक लोगों के घरों के पंखे हिलने लगे। भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग फौरन अपने-अपने घर छोड़ कर बाहर की तरफ भागे और खाली मैदान की तरफ भागना शुरू किया। हर तरफ खौफ का माहौल था।
थाईलैंड-म्यांमार में भयानक भूकंप
आपको बता दें इससे पहले 28 मार्च को थाईलैंड और म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप ने खूब तबाही मचाई थी। 3,600 लोगों की जान चली गई। 7.7 तीव्रता के इस भूकंप ने देश के बहुत बड़े हिस्से को प्रभावित किया था। भूकंप से कई इलाकों में बिजली, टेलीफोन या सेल कनेक्शन कटगए थे। सड़कें और पुल टूट गए थे।
ताइवान की धरती कांपी
ताइवान में हाल ही में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ताइवान की राजधानी में अलार्म बजने लगे। केंद्रीय मौसम विभाग ने भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, 5.0 तीव्रता का भूकंप यिलान के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में पूर्वोत्तर तट पर लगभग 21 किलोमीटर (12 मील) की दूरी पर आया।
Created On :   18 April 2025 9:58 AM IST