अमेरिका: व्हाइट हाउस में आयोजित एक इवेंट में बेहोश हुई लड़की, ट्रंप ने तुरंत खत्म किया प्रोग्राम

व्हाइट हाउस में आयोजित एक इवेंट में बेहोश हुई लड़की, ट्रंप ने तुरंत खत्म किया प्रोग्राम
  • राष्ट्रपति ट्रंप ने लड़की का हालचाल जाना
  • मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विस सेंटर के प्रमुख की शपथ
  • मेहमत की 11 साल की पोती फिलोमेना बेहोश होकर गिर गई
  • इवेंट में मेहमत ओज ने ली पद की शपथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रोग्राम को तुरंत बंद कर दिया था, जब कार्यक्रम में एक 11 साल की लड़की अचानक बेहोश होकर गिर गई थी। इससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। आपको बता दें मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विस सेंटर का बजट करीब 1.7 खरब डॉलर है। यह एजेंसी 16 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रोवाइड करती है। मेहमत साल 2009 से लेकर 2022 तक चलने वाले मशहूर डॉ. ओज शो के लिए जाने जाते हैं। मेहमत कोलंबिया विश्विविद्यालय में मेडिकल स्कूल के प्राध्यापक भी रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार व्हाइट हाउस में शुक्रवार को मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विस सेंटर के चीफ के तौर पर मेहमत ओज ने पद की शपथ ली। शपथ के दौरान मेहमत ओज के परिवार की एक लड़की बेहोश होकर गिर गई। जिसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रोग्राम को शीघ्र खत्म कर दिया। मेहमत ओज का शपथ ग्रहण कार्यक्रम व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में संचालित हो रहा था। इसी दौरान मेहमत की 11 साल की पोती फिलोमेना बेहोश होकर गिर गई। हमत ओज एक कार्डियोथोरेसिस सर्जन और अवार्ड विजेता टीवी शो के पूर्व होस्ट रह चुके हैं। मेहमत मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विस सेंटर के 17वें चीफ होंगे।

आपको बता दें तुर्किये मूल के अमेरिकी नागरिक मेहमत को ट्रंप का करीबी माना जाता है। मेहमत अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ कैनेडी के साथ मिलकर काम करेंगे। लड़की के अचानक बेहोश होने और गिरने से व्हाइट हाउस में अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों को गर्ल की तस्वीर लेने से मना कर दिया था। लड़की की तुरंत मदद की गई। बाद में ट्रंप खुद लड़की के पास पहुंचे और उसका हालचाल जाना। राष्ट्रपति ट्रंप ने शपथ कार्यक्रम होते ही कार्यक्रम को तुरंत समाप्त कर दिया।

Created On :   19 April 2025 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story