India On Pak Army chief Remarks: 'POK हमारा अभिन्न हिस्सा, पाकिस्तान करे खाली ', पाक सेना प्रमुख के बयान पर भारत का जोरदार पलटवार

- पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर का राग
- बताया अपना अभिन्न हिस्सा
- भारत ने किया जोरदार पलटवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कश्मीर इस्लामाबाद (पाकिस्तान की राजधानी) के गले की नस है। उनके इस बयान पर भारत ने जोरदार पलटवार किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान का कश्मीर से एकमात्र संबंध अवैध रूप से कब्जा किए गए क्षेत्र को खाली करना है।" इसके साथ ही उन्होंने यह भी सवाल किया कि कोई विदेशी चीज भला गले की नस कैसे हो सकती है?
दरअसल, पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर का एक वीडियो संदेश हाल ही में जारी हुआ था, जिसमें उनके द्वारा पाकिस्तान की युवा पीढ़ी को देश की कहानी याद दिलाने की बात कही गई। उन्होंने कहा, "हमारे पूर्वजों ने सोचा था कि हम हिंदुओं से अलग हैं, हमारे विचार, धर्म और परंपराएं अलग हैं। यही दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव है।" उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की हर पीढ़ी ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान की है और आने वाली पीढ़ियों को भी देश की असलियत समझनी जरुरी है। वह ऐसा भाषण देकर पाकिस्तान में राष्ट्रवादी भावना को जगाना चाहते थे लेकिन उनके कश्मीर वाले बयान ने भारत में गुस्सा भड़का दिया।
अपने वीडियो संदेश में आर्मी चीफ ने बलूचिस्तान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "आतंकवादियों की दस पीढ़ियां भी बलूचिस्तान और पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचा सकती। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना पूरी मजबूती से आतंकवाद से लड़ने के लिए तैयार है और देश की एकता को कोई खतरा नहीं है।"
वहीं उनके इस बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का मुख्य केंद्र बना हुआ है। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण से यह बात एक बार फिर साबित हो गई कि पाकिस्तान अब भी 26/11 के आतंकियों को पनाह दे रहा है। पाकिस्तान के इस रुख को मंत्रालय ने "शर्मनाक" बताते हुए कहा कि पाकिस्तान, 26/11 हमले के बाकी दोषियों को सजा दिलाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रहा है।
Created On :   17 April 2025 11:01 PM IST