पुलिस सुरक्षा चौकी पर नहीं रुका डॉक्टर, तो तालिबान ने दी मौत की सजा

Taliban kills young doctor for not stopping at checkpoint
पुलिस सुरक्षा चौकी पर नहीं रुका डॉक्टर, तो तालिबान ने दी मौत की सजा
अफगानिस्तान पुलिस सुरक्षा चौकी पर नहीं रुका डॉक्टर, तो तालिबान ने दी मौत की सजा
हाईलाइट
  • निजी क्लिनिक में काम करने वाले डॉक्टर की कुछ समय पहले हुई थी शादी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में गुरुवार को तालिबान सुरक्षाकर्मियों ने एक युवा डॉक्टर की हत्या कर दी। पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने स्थानीय मीडिया एजेंसियों से बात करते हुए दावा किया कि हेरात शहर में एक 33 वर्षीय डॉक्टर अमरुद्दीन नूरी की तालिबान सुरक्षा सदस्यों ने उस समय हत्या कर दी जब वह हेरात में एक पुलिस सुरक्षा चौकी पर नहीं रुके।

रिपोर्ट में कहा गया कि नूरी का एक छोटा निजी मेडिकल क्लिनिक था और उन्होंने हाल ही में शादी की थी। हेरात में सुरक्षा अधिकारियों ने तालिबान सदस्यों द्वारा पीड़ित की हत्या को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि उनके साथ ऐसी कोई घटना दर्ज नहीं की गई है।

हाल की रिपोर्टें अफगानिस्तान में अपराध दर में बढ़ोतरी का संकेत देती हैं, हालांकि, ऐसी ज्यादातर घटनाओं की सूचना तक पहुंच की कमी के कारण मीडिया द्वारा रिपोर्ट नहीं की जाती है।

(आईएएनएस)

Created On :   27 Nov 2021 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story