कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान में हिंदू-ईसाइयों को नहीं मिल रहा राशन, अमेरिकी एजेंसी USCIRF ने उठाए सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोवल कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में छाया हुआ है। इस खतरनाक महामारी का सब मिलकर सामना कर रहे हैं। पाकिस्तान में भी कोविड-19 के हजारों मामले अबतक सामने आ चुके हैं, लेकिन वह इस संकट की घड़ी में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। यहां हिंदुओं और ईसाइयों को खाना नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर अमेरिकी एंजेसी USCIRF ने सवाल खड़े किए हैं।
USCIRF ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि कोविड-19 का संकट फैलता जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान लोगों को भोजन की समस्या आ रही है, वह काफी निंदनीय है। ऐसे वक्त में किसी के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए। हम पाकिस्तान सरकार से अपील करते हैं कि हर धर्म के लोगों को खाना-राशन दिया जाए।
USCIRF is troubled by the reports of food aid being denied to Hindus and Christians amid the spread of #Covid_19 in #Pakistan.https://t.co/DGm3YzUqJg
— USCIRF (@USCIRF) April 13, 2020
बता दें कि पिछले दिनों कराची से कई खबरें आई थी कि सैलानी वेलफेयर इंटरनेशनल ट्रस्ट की ओर से राशन-भोजन दिया जा रहा है, लेकिन जब वहां के हिंदू और ईसाई गए तो उन्होंने मदद से मना कर दिया। ट्रस्ट का कहना था कि भोजन सिर्फ मुस्लमानों के लिए है।
पाकिस्तान: कराची में जुमे की नमाज से रोकना पुलिस को पड़ा महंगा, लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा |
USCIRF के कमिश्नर जॉनी मूरे ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ एक साथ लड़ाई में हिस्सेदारी की बात कहीं थी। ऐसे में अवसर है कि वह अपने देशवासियों को एक राह दिखाएं और लोगों से किसी तरह का भेदभाव ना करने की अपील करें।
Created On :   14 April 2020 5:37 AM GMT
Tags
- पाकिस्तान
- पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था
- कोरोना वायरस संक्रमण
- कोरोना वायरस लक्षण
- कोरोनावायरस
- कोरोनावायरस संदिग्ध
- कोविड 19
- कोविड 19 डेथ टोल
- COVID 19 का प्रकोप
- कोविड 19 अपडेट
- कोविड 19 महामारी
- पाकिस्तान
- पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था
- कोरोना वायरस संक्रमण
- कोरोना वायरस लक्षण
- कोरोनावायरस
- कोरोनावायरस संदिग्ध
- कोविड 19
- कोविड 19 डेथ टोल
- COVID 19 का प्रकोप
- कोविड 19 अपडेट
- कोविड 19 महामारी