COVID-19: दुनिया के सामने पहली बार दिखा कोरोना वायरस का 'असली चेहरा', वैज्ञानिकों ने कैद की तस्वीरें
- वैज्ञानिकों को कोरोना वायरस के खिलाफ दवाई बनाने में मदद मिलेगी
- शोधकर्ताओं ने अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप तकनीक की मदद से देखी तस्वीरें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरी दुनिया में अब तक 3,513 लोगों की जान लील चुके कोरोना वायरस का असली चेहरा पहली बार दुनिया के सामने आया है। वैज्ञानिकों ने इसकी तस्वीरें कैद की हैं। चीन के शेनझेन थर्ड हॉस्पिटल (अस्पताल) ने इसकी तस्वीरें भी जारी की हैं। शोधकर्ताओं ने अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कोरोनावायरस की "वास्तविक उपस्थिति" दिखाने वाली पहली तस्वीरों को कैमरे में कैद किया। डेली मेल के अनुसार तस्वीर लेने से पहले वैज्ञानिकों ने वायरस को निष्क्रिय कर दिया था। फिलहाल वायरस के नमूने को सुरक्षित रख लिया गया है। यह अब तक का सबसे प्रामाणिक परिणाम माना जा रहा है।
बता दें कि दुनियाभार में वैज्ञानिक कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए शोध करने में जुटे हैं, लेकिन अब तक इस वायरस को खत्म करने का इलाज नहीं मिल पाया है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की ये तस्वीरें वैज्ञानिकों को इसका इलाज ढूंढने में कारगर साबित हो सकती है।
कोरोना वायरस के खिलाफ दवाई बनाने में मदद मिलेगी
शोधकर्ताओं की टीम के सदस्य प्रोफेसर लियू चुआंग ने बताया कि कोरोना वायरस ने इंसान के शरीर के जिस कोशिका पर हमला किया था, वैज्ञानिकों ने उसकी भी तस्वीरें कैद कर ली हैं। शेनझेन थर्ड हॉस्पिटल के सचिव लियू लेई का कहना है कि इस खोज से कोरोना वायरस के खिलाफ दवाईयों और टीकों के विकास में काफी मदद मिलेगी। साथ ही वायरस की तस्वीरों से उनके जीवन-चक्र को भी समझा जा सकता है।
Created On :   7 March 2020 10:06 PM IST
Tags
- कोरोना वायरस
- चीन में कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस संक्रमण
- कोरोनावायरस उपचार
- कोरोना वायरस लक्षण
- कोरोना वायरस
- चीन में कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस संक्रमण
- कोरोनावायरस उपचार
- कोरोना वायरस लक्षण
- कोरोना वायरस
- चीन में कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस संक्रमण
- कोरोनावायरस उपचार
- कोरोना वायरस लक्षण