भीषण आग: कब बुझेगी लॉस एंजिल्स के जंगल की आग? अब तक हुआ भारी नुकसान

कब बुझेगी लॉस एंजिल्स के जंगल की आग? अब तक हुआ भारी नुकसान
  • कई प्रीमियर और कार्यक्रम रद्द
  • काउंटी लॉस एंजिल्स में चेतावनी जारी
  • अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाला शहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग कब बुझेगी। आग से भारी नुकसान हुआ है। 16 लोगों की मौत हो गई है,जबकि 12,000 से अधिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है। ये नुकसान दिन प्रतिदिन और बढ़ रहा है। अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले काउंटी लॉस एंजिल्स में चेतावनी जारी की गई है। आग के कारण स्कूल बंद पड़े हैं। खतरनाक वायु गुणवत्ता से बचाने के स्कूलों को बंद कर दिया है। शहर में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों कैंसिल कर दिए है। जंगलों में लगी भीषण आग के कारण हालात और खराब हो गए है।

घर ,स्कूल के साथ साथ उद्योग जगत को भी भारी नुकसान हुआ है। आग, बिजली कटौती और जहरीली हवा से मनोरंजन उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। फिल्म और टीवी शूट रद्द कर दिया हैं। इसके साथ ही कई प्रीमियर और कार्यक्रम भी रद्द करने पड़े हैं।

लॉस एंजिल्स के पूर्वी हिस्से में, ईटन कैन्यन और हाईलैंड पार्क में आग लगने का इफेक्ट स्कूल और घरों पर पड़ रहा है। दो स्कूलों को नुकसान होने की जानकारी मिली है। ईटन की आग ने लगभग 14,000 एकड़ भूमि को खाक कर दिया है और 5,000 से अधिक इमारतों को भारी नुकसान हुआ है।

समाचार एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार यूएसए के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक स्कूल डिस्ट्रिक्ट, लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने छात्रों और कर्मचारियों को लिए गुरुवार और शुक्रवार को स्कूल बंद कर दिए। इसे लेकर अधीक्षक अल्बर्टो कार्वाल्हो का कहना है कि स्कूल में खतरा ज्यादा है। क्योंकि यह श्वसन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे बच्‍चों के लिए हानिकारक हो सकता है। शहर में लोगों का जीवन अस्त -व्यस्त हो गया है।

Created On :   12 Jan 2025 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story