हमास-इजरायल युद्ध: इजरायल की जमीनी कार्रवाई के बीच अटैकिंग मोड में हमास , तेल अवीव में दागे ताबड़तोड़ रॉकेट, युद्धविराम समझौते को नहीं हुए 2 महीने भी पूरे

- हमास का इजरायल पर बड़ा हमला
- हवा में किए रॉकेट तबाह- इजरायल का दावा
- तीन दिनों में 500 से ज्यादा की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमास और इजरायल के संबंधों में तनाव बढ़ता जा रहा है। इजरायल के हमलों के बीच अब हमास ने भी अटैक मोड में आ गया है। हमास ने तेल अवीव में कम से कम 3 रॉकेट दाग दिए। इजरायल का दावा है कि हमास के इन रॉकेटों को कोई नुकसान करने से पहले हवा में ही नष्ट कर दिया गया। इजरायल और हमास के बीच 19 जनवरी को युद्धविराम समझौता हुआ था लेकिन इसके बवजूद इजरायल ने हमले शुरू कर दिए। सभी बंधकों की रिहाई से पहले यह हमले शुरू हो गए। इजरायल ने गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए थे। हालांकि अब वह जमीनी स्तर पर कार्रवाई करने लगा।
इजरायल का बड़ा एक्शन
जानकारी के मुताबिक, इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी प्रमुख शिन बेट को बर्खास्त किया गया है। इसको लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें शिन बिट पर विश्वास नहीं रहा।
इजरायल के ताबड़तोड़ हवाई हमले
गुरुवार को इजरायल ने जमीनी कार्रवाई के तहत हमासे के ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया। हालांकि इससे पहले इजारयल ने गाजा पट्टी में धुंआधार हवाई हमले किए थे। इजरायल का कहना था कि इस हमले में उन आतंकियों को निशाना बनाया गया जो हमले की प्लानिंग कर रहे थे।
इजरायल की जमीनी कार्रवाई
इजरायल की डिफेंस फोर्स ने जमीनी कार्रवाई भी शुरु कर दी। जानकारी के मुताबिक, इजरायली सेना के इन हमलों में कुल 20 फिलिस्तीनियों की जान चली गई। इस बात की जानकारी खुद आईडीएफ ने दी है।
500 से ज्यादा लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि तीन दिनों के अंदर-अंदर कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई। इस 500 लोगों में से 190 लोग ऐसे थे जिनकी उम्र 18 साल से कम की थी।
Created On :   21 March 2025 11:46 AM IST