सैन्य अभ्यास और हमले: दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर उत्तर कोरिया ने लगाई लगाम

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर उत्तर कोरिया ने लगाई लगाम
  • उत्तर कोरिया ने उत्तरी पश्चिमी तटरेखा पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी
  • गलती से दक्षिण कोरिया की वायुसेना ने नागरिक क्षेत्र में बमबारी की
  • सैन्य अभ्यासों की उत्तर कोरिया ने कड़ी निंदा की, साथ ही खतरनाक बताया

डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया की सेना ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया की सेना ने सोमवार को उत्तरी पश्चिमी तटरेखा पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें समुद्र में दागी है। उन्होंने आगे कहा है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होने के कुछ घंटों बाद यह मिसाइलें दागी गई। दक्षिण कोरिया के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर कोरिया ने इसे पूर्वाभ्यास बताया है। हालाफिलहाल आपको बता दें अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपने अभ्यास को रोक दिया है।

सराकारी समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा ने इसे लेकर लिखा है कि दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने जानकारी देते हुे बताया कि उत्तर कोरिया के ह्वांगहे प्रांत से मिसाइल दागी गयीं, लेकिन उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि मिसाइलें कितनी दूर तक गईं।

आपको बता दें दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सुरक्षा बलों ने अपना सलाना फ्रीडम शील्ड कमांड पोस्ट प्रशिक्षण अभ्यास शुरू किया है जो 11 दिनों तक चलेगा। जबकि दक्षिण कोरिया ने उस केस की जांच की जिसमें दक्षिण कोरिया की वायुसेना के दो लड़ाकू विमानों की गलती से नागरिक क्षेत्र में बमबारी करने की घटना के कारण लाइव-फायर प्रशिक्षण को रोक दिया गया था। दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सैन्य अभ्यासों की उत्तर कोरिया ने कड़ी निंदा की, साथ ही इन्हें खतरनाक भी बताया। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने फ्रीडम शील्ड अभ्यास को आक्रामक और टकराव बढ़ाने वाला युद्धाभ्यास कहा।

आपक को बता दें बीते गुरुवार को उत्तर कोरियाई सीमा के पास दक्षिण कोरिया के पोचोन शहर में दो दक्षिण कोरियाई केएफ-16 लड़ाकू विमानों ने गलती से आठ एमके-82 बम गिरा दिए जिससे लगभग 30 लोग घायल हो गए। इस घटना पर माफी मांगते हुए दक्षिण कोरिया की वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल ली यांगसू ने कहा, यह घटना कभी नहीं होनी चाहिए थी और भविष्य में इसे रिपीट नहीं किया जाना चाहिए।।

Created On :   10 March 2025 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story