US-China Tariff War: अमेरिका ने चीन को दी खुली चेतावनी! कहा- हम युद्ध के लिए हमेशा तैयार, चीन के बयान के बाद अमेरिका का पलटवार

अमेरिका ने चीन को दी खुली चेतावनी! कहा- हम युद्ध के लिए हमेशा तैयार, चीन के बयान के बाद अमेरिका का पलटवार
  • अमेरिका-चीन तनाव!
  • अमेरिका ने चीन पर लागू किया दोगुना टैरिफ
  • चीन के बाद यूएस का पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच अमेरिका ने भी चीन की खुली चेतावनी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह भी ट्रेड वॉर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा सचिव रीट हेगसेथ ने बयान दिया कि जो लोग शांति चाहते हैं उन्हें जंग के लिए भी तैयार होना चाहिए। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर विवाद जारी है। इससे संबंधों में और भी ज्यादा खटास आने की संभावना है।

अमेरिका का पलटवार

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, रीट हेगसेथ ने कहा कि अमेरिका शांति की पक्ष में है। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो देश अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार रहेगा।

चीन की खुली चेतावनी

अमेरिका ने मंगलवार (4 मार्च) से चीन के समान पर दुगना टैरिफ लागू कर दिया। जिसके बाद चीन ने यूएस दूतावास ने इसी मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। चीन के US दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- अगर अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या कोई अन्य प्रकार का युद्ध हो, हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं। चीन की ओर से ऐसा बयान आने के बाद अमेरिका ने चीन पर पलटवार किया है।

चीन के सामान पर दुगना टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप जब से दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं तभी से उन्होंने टैरिफ को बढ़ाना शुरू कर दिया है। अमेरिका ने मंगलवार को मेक्सिको और कनाडा से आए समान पर 25% टैरिफ लागू कर दिया। इसके अलावा चीन के समान पर शुल्क दोगुना कर के 20 परसेंट कर दिया।

Created On :   6 March 2025 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story