तनातनी: एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में तनातनी बढ़ी
- पाक और तालिबान के बीच सुलग रही आग
- तालिबान के 15 हजार लड़ाके पाकिस्तान की ओर आ रहे हैं
- अफगान सीमा पर पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां तैनात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से हाल ही में अफगानिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद दोनों ही देशों में ठन गई है। ऐसे में दोनों के बीच कभी भी जंग हो सकती है। पाक और तालिबान के बीच सुलग रही आग कभी भी भड़क सकती है। खबरों के मुताबिक तालिबान के 15 हजार लड़ाके पाकिस्तान की ओर आ रहे हैं। इसी बीच खबर ये भी है कि पाकिस्तान की सेना और वायुसेना ने पेशावर और क्वेटा से सेना को सीमा पर तैनात कर दिया है। अफगान सीमा पर पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां तैनात कर दी गई है। दूसरी तरफ अफगान तालिबान मीर अली बॉर्डर के पास पहुंच गया है। दोनों देशों के बीच बढ़ती तनातनी और तनाव के बीच कभी भी गोलीबारी की घटना घटित हो सकती है। आपको बता दें पाकिस्तान ने बीते कुछ दिनों में पक्तिका प्रांत के बरमल जिले पर एयर स्ट्राइक की, जिनमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए।
बीते दिनों अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने काबुल में पाकिस्तानी राजनयिक को तलब किया है। अफगान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हाफिज जिया अहमद ने पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमलों की कड़ी निंदा की और इसे दोनों देशों के संबंधों में दरार डालने का प्रयास बताया। पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा वजीरिस्तान के मकीन इलाके में पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मार गिराने के विरोध में प्रतिक्रिया के रूप में की गई है। एयरस्ट्राइक के पीछे पाक का इरादा सिर्फ इताना बताया जा रहा है कि वह अपने सैनिकों की हत्या को बर्दाशत नहीं करेगा।
आपको बता दें अफगान तालिबान के पास भारी तादाद में एके-47, मोर्टार, रॉकेट लॉन्चर जैसे आधुनिक हथियार है। उनके पास दुर्गम इलाकों में छिपने की क्षमता है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार पहले से ही आर्थिक संकट, सीपैक प्रोजेक्ट में देरी और बलूचिस्तान में अलगाववाद जैसी समस्याओं से जूझ रही है।
Created On :   27 Dec 2024 3:47 PM IST