दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन सेवा ठप: क्रिसमस से एक दिन पहले अमेरिकन एयरलाइंस ने कैंसिल की सभी उड़ानें, तकनीकि खामी के चलते यात्री हो रहे परेशान

क्रिसमस से एक दिन पहले अमेरिकन एयरलाइंस ने कैंसिल की सभी उड़ानें, तकनीकि खामी के चलते यात्री हो रहे परेशान
  • अमेरिकन एयरलाइन ने रद्द की उड़ानें
  • एयरपोर्ट पर फंसे हजारों यात्री
  • कंपनी के शेयरों में आई बड़ी गिरावट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन ऑपरेटर अमेरिकन एयरलाइंस ने अचानक अपनी सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। क्रिसमस से पहले एयरलाइन कंपनी के इस निर्णय से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। एयरलाइन की ओर से इस बारे में बताया गया है कि तकनीकी कमी के चलते ये कदम उठाया गया है। एयरलाइन ने अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान तो जारी नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया पर कंपनी द्वारा इसे लेकर जबाव दिये जा रहे हैं।

एयरलाइन की ओर कहा गया है, "हमारी टीमें समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए काम कर रही हैं और असुविधा के लिए हम अपने ग्राहकों से माफी मांगते हैं।"

उड़ान रद्द होने की सूचना पर यात्री निराश

एयरलाइन की ओर से फ्लाइट कैंसिल करने का ऐलान उस समय किया गया जब पैसेंजर विमान में या तो सवार हो चुके थे या फिर सवार होने वाले थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एयरलाइन की तरफ से यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दी जा रही है। इसमें कहा जा रहा है कि वे (एयरलाइन प्रबंधन) हर 15 मिनट में एक अपडेट देंगे और उन्हें बताएंगे कि क्या हो रहा है। सूचना में आगे कहा गया, 'हमारा सिस्टम बंद है और हम किसी भी कस्‍टमर या चालक दल को विमान में नहीं बिठा सकते हैं। हम इस पर काम कर रहे हैं।'

शेयरों में भी आई बड़ी गिरावट

क्रिसमस से एक दिन पहले आई इस बड़ी समस्या को लेकर कई पैसेंजरों ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया। उन्होंने बताया कि फ्लाइट को टेक ऑफ होने से कुछ देर पहलले ही रोक दिया गया। वहीं इस घटना के बाद से एयरलाइन के शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसके शेयर 4 फीसदी की गिरावट देखी गई है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से बताया गया है कि कंपनी ने सभी उड़ानों को रोकने का अनुरोध किया है।

Created On :   24 Dec 2024 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story