- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Tecno Megapad 11 मीडियाटेक हीलियो...
न्यू टैबलेट: Tecno Megapad 11 मीडियाटेक हीलियो G99 और 8,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन
- इसमें 8GB रैम है जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है
- Tecno Megapad 11 में 8,000mAh की बैटरी दी गई है
- यह Android 14 पर चलता है और AI फीचर्स से लैस है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी टेक्नो (Tecno) ने घाना में अपना नया टैबलेट मेगापैड 11 (Megapad 11) लॉन्च कर दिया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 8,000mAh की बैटरी है। यह कई AI-सपोर्ट फीचर्स से लैस है और Android 14 पर चलता है।हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इसे स्टारफॉल ग्रे और विटैलिटी ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
यह टैबलेट Tecno Megapad 10 सक्सेसर कहा जा रहा है, जिसे अक्टूबर में चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया था। माना जा रहा है कि, जल्द ही Tecno Megapad 11 अन्य वैश्विक बाजारों में भी पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Tecno Megapad 11 के स्पेसिफिकेशन
टेक्नो मेगापैड 11 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 11 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,200x1,920 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 83 प्रतिशत है और यह 440 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।
डिस्प्ले ब्लू लाइट फिल्टर और डार्क मोड के सपोर्ट के साथ आता है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह यूजर की आंखों पर पड़ने वाले तनाव को कम करता है। इसके रियर में एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 13-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर और फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है।
टैबलेट Android 14 पर चलता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB रैम के साथ 6nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। इसकी रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसमें 128GB और 256GB के स्टोरेज के दो विकल्प मिलते हैं, जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
टेक्नो मेगापैड 11 में AI ट्रांसलेशन, AI नॉइज कॉल कैंसलेशन, स्मार्टस्कैन, इंटेलिजेंट स्क्रीन रिकॉग्निशन और AI टेक्स्ट कंसीयज जैसे कई AI सपोर्ट फीचर दिए गए हैं। टैबलेट AI-पावर्ड एला वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है। इसे पावर देने के लिए 8,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   5 Dec 2024 5:30 PM IST