आगामी स्मार्टफोन: Oppo Reno 14 Pro का डिजाइन रेंडर हुआ लीक, प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी आए सामने

Oppo Reno 14 Pro का डिजाइन रेंडर हुआ लीक, प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी आए सामने
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है
  • नया डिजाइन किया गया कैमरा आइलैंड मिलेगा
  • 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) इन दिनों अपने नए हैंडसेट पर काम कर रही है। इसे रेनो 14 सीरीज के तहत लाया जाएगा, जिसका नाम रेनो 14 प्रो (Reno 14 Pro) है। हाल ही में इस आगामी फोन का डिजाइन रेंडर ऑनलाइन सामने आया है। इसकी झलक पब्लिकेशन स्मार्टप्रिक्स ने दिखाई है। साथ ही रेनो 14 प्रो के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है।

रेंडर की डिजाइन देखकर कहा जा सकता है कि, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें नया डिजाइन किया गया कैमरा आइलैंड मिलेगा। माना जा रहा है कि, यह फोन कुछ महीने पहले लॉन्च किए गए रेनो 13 प्रो का सक्सेसर होगा और इसे साल के अंत में पेश किया जा सकता है।

Oppo Reno 14 Pro का डिजाइन

स्मार्टप्रिक्स द्वारा प्रकाशित ओप्पो रेनो 14 प्रो के डिजाइन रेंडर से पता चलता है कि, यहद कैमरा आइलैंड को छोड़ दिया जाए तो आगामी हैंडसेट का रियर पैनल का डिजाइन पिछले मॉडल से काफी मिलता जुलता है। सामने आई रेंडर की इमेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, इसमें प्राइमरी और अल्ट्रावाइड कैमरा एक ही मॉड्यूल में रखे गए हैं, वहीं ऑप्टिकल पेरिस्कोप कैमरा एलईडी फ्लैश के ऊपर दाईं ओर स्थित है, जिसके बाद एक एलईडी फ्लैश है।

Oppo Reno 14 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन

प्रकाशन के अनुसार, ओप्पो रेनो 14 प्रो ओप्पो के कलरओएस 15 स्किन के साथ एंड्रॉइड 15 पर चलेगा। आगामी हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फ्लैट OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होगा।

हालांकि, इस रिपोर्ट में ओप्पो रेनो 14 प्रो को पावर देने वाले प्रोसेसर या हैंडसेट की बैटरी क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि, रेनो 14 प्रो को IP68/69-रेटेड डस्टप्रूफ और वाटर-रेसिस्टेंट चेसिस के साथ आएगा। डिवाइस में डाइमेंशन 8350 चिपसेट मिलेगा। प्रकाशन का दावा है कि ओप्पो रेनो 14 प्रो अगले महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा और हैंडसेट भारत में "जून या जुलाई" में आएगा।

Created On :   7 April 2025 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story