- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 5G स्मार्टफोन: Xiaomi Mi 10 की...
5G स्मार्टफोन: Xiaomi Mi 10 की बिक्री आज से शुरू, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने बीते दिनों भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन MI 10 (एमआई 10) लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। इसे ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon India (अमेजॅन इंडिया) और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीदा का सकता है। इसके अलावा यह फोन Xiaomi के Mi partner ऑफलाइन रिटेल चैनल्स पर भी उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन में 108MP क्वाड रियर कैमरा और 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है।
मालूम हो कि देश में लॉकडाउन 4.0 में ई-कॉमर्स कंपनियों को केन्द्र सरकार द्वारा रेड जोन में गैर जरूरी उत्पादों की डिलीवरी की अनुमति दी गई है। हालांकि, इसे कंटेनमेंट जोन में सेल के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। कंपनी ने Mi 10 की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इस फोन को दो कलर ग्रीन और ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है।
JioPhone 4G फीचर फोन यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ Aarogya Setu ऐप
कीमत
बात करें कीमत की तो Xiaomi Mi 10 की शुरुआती कीमत 49,999 रुपए रखी गई है। यह कीमत इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए रखी गई है। दोनों ही वेरिएंट में 8GB रैम दी गई है।
ऑफर्स
बात करें Mi 10 5G के लॉन्च ऑफर्स के बारे में तो HDFC Bank कार्ड यूजर्स को 3,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। वहीं इस फोन पर नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा इस फोन के साथ ग्राहकों को 2,499 रुपए की कीमत वाला 10000mAh Mi Wireless पावर बैंक भी मुफ्त दिया जा रहा है।
Xiaomi Mi 10 स्पेसिफिकेशन
Mi 10 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके टॉप कॉर्नर पर पंच-होल डिजाइन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसके टॉप कॉर्नर पर पंच-होल डिजाइन दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है।
Realme TV और Realme Watch भारत में इस दिन होगी लॉन्च
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल के पोट्रेट लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,780 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Created On :   19 May 2020 9:14 AM IST