Vivo Y70T स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 47 MP कैमरा और Exynos 880 SoC प्रोसेसर

Vivo Y70T launch in china with has 47 MP camera
Vivo Y70T स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 47 MP कैमरा और Exynos 880 SoC प्रोसेसर
Vivo Y70T स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 47 MP कैमरा और Exynos 880 SoC प्रोसेसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) ने नया हैंडसेट Y70t 5G (वाय 70 टी 5जी) लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जो कि दो वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है। इस फोन में कंपनी ने स्लिम बेजेल्स दिए हैं, जिससे फोन काफी अट्रैक्टिव लगता है। इसमें पंच होल कैमरा मिलता है, साथ ही फोटोग्राफी के लिए 47 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेट​अप दिया गया है। 

Vivo Y70T को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है, भारत में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल  कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। बात करें कीमत की तो इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (करीब 17,100 रुपए) और 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (करीब 22,900 रुपए) है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में...

दो हफ्तों में Battlegrounds Mobile India के 2 करोड़ प्री-रजिस्ट्रेशन हुए

Vivo Y70t: स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है, जबकि फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.72 फीसदी है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/1.79 के साथ 47 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा अपर्चर f/1.79 के साथ तीसरा अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में अपर्चर f/2.05 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Mi 11 Ultra: लॉन्च के दो माह बाद भी सेल के लिए उपलब्ध नहीं हो सका फोन

प्लेटफार्म/ रैम/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
Vivo Y70t स्मार्टफोन एंड्राइड 10 बेस्ड Funtouch OS 10.5. पर काम करेगा। फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन 8GB तक के LPDDR4X रैम के साथ Samsung Exynos 880 SoC प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें Mali-G76 MP5 GPU दिया गया है। इसमें 
256GB UFS 2.1 का स्टोरेज मिलेगा।

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन 4,500mAh बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। 

Created On :   4 Jun 2021 7:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story