- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Sony ने भारत में लॉन्च की A9G...
Sony ने भारत में लॉन्च की A9G Bravia 4K OLED Android TV, जानें फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony ने भारतीय मार्केट में अपनी मास्टर सीरीज Bravia A9G (4K OLED Android TV) को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इन टीवी को दो साइज में पेश किया है। इनमें 55-inch (KD-55A9G) और 65-inch (KD-65A9G) TV शामिल है। इन्हें Sony सेंटर्स, अथॉराइज्ड डीलर्स और अलग-अलग ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए खरीदा जा सकता है।
कीमत
बात करें कीमत की तो 55-inch (KD-55A9G) TV को 269,900 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। वहीं 65-inch मॉडल की कीमत 3,69,900 रुपए रखी गई है।
परेटिंग सिस्टम
इन HD TV Sony X1 अल्टीमेट पिक्चर प्रोसेसर और नए फीचर्स जैसे Android TV, 2.2 चैनल सरफेस ऑडियो प्लस, डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस आदि दिए गए हैं। आपको बता दें कि Sony A9G Bravia OLED TV पिछले साल लॉन्च हुए A9F रेंज के अपग्रेडिड टीवी हैं। A9G TVs स्मार्ट टीवी है और यह Google Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होते हैं। न्यू फ्लैगशिप टीवी भारत में 4K OLED screen के साथ पेश किए गए हैं जो कि 3840×2160 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है।
फीचर्स
यह टीवी HDR10 को सपोर्ट करते हैं। टीवी गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं और यह Apple AirPlay और Apple HomeKit को सपोर्ट करते हैं। ऑडियो की बात करें तो टीवी में 2.2-channel speaker सेटअर दिया गया है, जिसमें दो सबवूफर्स दिए गए हैं। Sony की इन टीवी में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इसमें गेम्स को Googlw Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। टीवी में क्रोमकास्ट इनबिल्ट है, जिसके जरिए स्मार्टफोन के कंटेंट को सीधे टीवी में स्ट्रीम किया जा सकता है।
A8G सीरीज
इसके अलावा Sony ने A8G सीरीज को भी XI एक्सट्रीम इंजन के साथ पेश किया है। इस सीरीज में 55 इंच TV की कीमत 2,19,900 रुपए है और इसके 65 इंच TV की कीमत 3,19,900 रुपए है। इन TV में Acoustic सरफेस ऑडियो दिया है जिसमें दो एक्चुएटर और दो सबवूफर को स्क्रीन के पीछे दिए हैं।
Created On :   31 July 2019 1:59 PM IST