- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- CES 2020: Cat S32 रग्ड फोन हुआ...
CES 2020: Cat S32 रग्ड फोन हुआ लॉन्च, ग्लव्स के साथ भी डिस्प्ले पर कर सकेंगे काम!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट "कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो" (CES 2020) में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Cat ने अपना नया हैंडसेटे लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अपने रग्ड फोन के तहत लॉन्च किया है, जिसे Cat S32 नाम दिया है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। कितना खास है ये फोन आइए जानते हैं...
इस स्मार्टफोन को सिर्फ ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 299 यूरो (करीब 24,000 रुपए) रखी गई है। इसे स्मार्टफोन को जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को किन देशों में उपलब्ध कराया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। कितना खास है ये स्मार्टफोन, आइए जानते हैं...
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिस्प्ले
Cat S32 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1440 का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन पर ग्लव्स के साथ भी काम किया जा सकता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें ड्रैगनटेल प्रो कवर की प्रोटेक्शन भी मिलती है।
रैम/ रोम
इस फोन में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉइड 10 पर रन करता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो A20 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4200 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   10 Jan 2020 2:41 PM IST