- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Lava Yuva 4 यूनिसोक T606 प्रोसेसर...
किफायती स्मार्टफोन: Lava Yuva 4 यूनिसोक T606 प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,999 रुपए
- इसमें 50-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है
- भारत में शुरुआती कीमत 6,999 रुपए है
- इसमें 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने अपना नया किफायती फोन घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। हैंडसेट युवा सीरीज के तहत लाया गया है, जिसका नाम लावा युवा 4 (Lava Yuva 4) है। इसमें यूनिसोक T606 प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी और 50-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा के अलावा कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जो कम कीमत में आते हैं।
आपको बता दें कि, यह स्मार्टफोन लावा युवा 3 का सक्सेसर है, जिसे फरवरी में देश में लॉन्च किया गया था। Lava Yuva 4 को तीन कलर ऑप्शन ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी पर्पल और ग्लॉसी व्हाइट में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Lava Yuva 4 की भारत में कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 6,999 रुपए रखी गई है, जो कि इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज विकल्प की है। वहीं इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए रखी गई है। यह हैंडसेट देश में ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Lava Yuva 4 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और बॉडी टू स्क्रीन रेश्यो 83.3 प्रतिशत है। सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। इसे फ्रंट पैनल के टॉप पर सेंटर्ड होल-पंच स्लॉट में रखा गया है।
यह स्मार्टफोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 14 पर चलता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 4GB रैम के साथ Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसे पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी है जो 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   29 Nov 2024 2:43 PM IST