फ्लिप स्मार्टफोन: Huawei Nova Flip डुअल रियर कैमरा सेटअप और 4,400mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Huawei Nova Flip डुअल रियर कैमरा सेटअप और 4,400mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • फोन में 6.94 इंच की आंतरिक डिस्प्ले है
  • यह HarmonyOS 4.2 के साथ आता है
  • चिपसेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी हुआवेई (Huawei) ने घरेलू बाजार में नोवा सीरीज के पहले फोल्डेबल फोन के तौर पर अपना फ्लिपफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम हुआवेई नोवा फ्लिप (Huawei Nova Flip) है। इसमें 2.14 इंच की बाहरी स्क्रीन और 6.94 इंच की आंतरिक डिस्प्ले है और यह HarmonyOS 4.2 के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट है।

हालांकि, कंपनी ने इसमें दिए गए चिपसेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं Huawei Nova Flip चार कलर ऑप्शन न्यू ग्रीन, सकुरा पिंक, जीरो व्हाइट और स्टारी ब्लैक में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...

Huawei Nova Flip की कीमत

इस स्मार्टफोन में 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,288 (लगभग 62,000 रुपए) है। वहीं इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,688 (लगभग 66,000 रुपए), जबकि 1TB स्टोरेज स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,488 (लगभग 75,000 रुपए) है।

Huawei Nova Flip के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच की फुल एचडी+ OLED LTPO इनर डिस्प्ले है, जो 1,136 x 2,690 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। वहीं दूसरी 480x480 पिक्सल रेजोल्यूशन और 318ppi पिक्सल डेनसिटी वाली 2.14 इंच का कवर डिस्प्ले है।

Huawei Nova Flip में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का RYYB मुख्य सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह फ्लिप स्मार्टफोन HarmonyOS 4.2 पर काम करता है। नए फोन में चिपसेट और रैम क्षमता का खुलासा अभी ब्रांड द्वारा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि, इसमें किरिन 8000 SoC चिपसेट दिया जा सकता है।

यह हैंडसेट 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्पों में आता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 66W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

Created On :   6 Aug 2024 12:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story