- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Huawei Nova 13i स्नैपड्रैगन 680...
न्यू स्मार्टफान: Huawei Nova 13i स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट और 108-मेगापिक्सेल रियर कैमरा के साथ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
- 108-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर है
- इसमें स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है
- Nova 13i में 5,000mAh की बैटरी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी हुआवेई (Huawei) ने चुनिंदा वैश्विक बाजार में स्मार्टफोन सीरीज नोवा 13 (Nova 13) के तहत एक और नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसका नाम नोवा 13 आई (Nova 13i) है। इसमें 108-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर, स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 40W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
बता दें कि, कंपनी ने अक्टूबर 2024 में इस सीरीज के तहत दिसंबर में कुल दो मॉडल Nova 13 और नोवा 13 प्रो (Nova 13 Pro) को पेश किया गया था। वहीं Nova 13i इस सीरीज का तीसरा फोन है। यह फोन मैक्सिको और म्यांमार में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Huawei Nova 13i की कीमत और कलर ऑप्शन
इस स्मार्टफोन के 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट को MXN 5,999 (लगभग 25,200 रुपए) में पेश किया गया है। यह फोन 128GB वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया गया है, हालांकि इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। फोन को ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Huawei Nova 13i के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080 x 2,388 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.9 अपर्चर वाला 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलि के लिए फोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
यह फोन एंड्रॉयड-आधारित EMUI 14.2 के साथ आता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। इसमें 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। फोन में पावर बैकअप के लिए 40W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में फोन को जीरो से 62 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Created On :   6 Jan 2025 9:50 PM IST