लीक फीचर्स: Huawei Mate 70 सीरीज के लीक से मिले नए कैमरा सिस्टम और सैटेलाइट कम्युनिकेशन के संकेत

Huawei Mate 70 सीरीज के लीक से मिले नए कैमरा सिस्टम और सैटेलाइट कम्युनिकेशन के संकेत
  • बेहतर डिस्प्ले तकनीक और बेहतर चार्जिंग क्षमता मिलेगी
  • इसमें सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट भी मिल सकता है
  • मेट 70 सीरीज में पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी हुआवेई (Huawei) जल्द ही अपनी आगामी स्मार्टफोन सीरीज मेट 70 (Mate 70) की घोषणा कर सकती है। दरअसल, इस लाइनअप को लेकर लगातार लीक रिपोर्ट सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि, कंपनी इसे Mate 60 के सक्सेसर के रूप में ला सकती है। जिसमें हुआवेई मेट 70 (Mate 70), मेट 70 प्रो (Mate 70 Pro) और मेट 70 प्रो प्लस (Mate 70 Pro+) शामिल हो सकते हैं।

हालांकि, कंपनी ने अब तक इस सीरीज को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन, Weibo पर इसको लेकर एक नया लीक सामने आया है। जिसमें आगामी हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

लीक रिपोर्ट में क्या खास?

वीबो पर टिपस्टर @SmartPikachu द्वारा हाल ही में लीक की गई जानकारी से पता चलता है कि इसमें इन एडवांसमेंट में बेहतर डिस्प्ले तकनीक, बेहतर चार्जिंग क्षमता, बेहतर कैमरा सिस्टम और अपग्रेडेड सॉफ्टवेयर फंक्शनलिटी शामिल हो सकती हैं।

साथ ही इसमें सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट भी मिल सकता है। टिपस्टर ने मेट 70 सीरीज को एक लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें कहा गया है कि हुआवेई की आगामी सीरीज में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण अपग्रेड के साथ आएगी।

लीक से यह भी पता चलता है कि यह कैमरा सिस्टम Pura 70 सीरीज से भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। नई वेरिएबल अपर्चर तकनीक और पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। साथ ही स्मार्टफोन में इमर्सिव वीडियो और ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए 3D स्पैटियल जूम फीचर भी मिल सकता है।

Huawei Mate 70 लाइनअप में Hongmeng कर्नेल पर बने HarmonyOS Next ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। उम्मीद है कि इसमें AI-आधारित फीचर्स के साथ किरिन चिप दी जाएगी।

कितनी होगी कीमत

पिछले साल सितंबर में कंपनी ने Huawei Mate 60 को CNY 5,999 (लगभग 68,500 रुपए) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि, आगामी Mate 60 में कई फीचर्स अपडग्रेड मिलने के चलते कीमत 70 हजार रुपए के आसपास रह सकती है। यहां एक बार फिर बता दें कि, कंपनी द्वारा अब तक इस सीरीज को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Created On :   25 Jun 2024 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story