आगामी पिक्सल फोन: Google Pixel 9a की कीमत हुई लीक, मिल सकता है 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

Google Pixel 9a की कीमत हुई लीक, मिल सकता है 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  • शुरुआती कीमत EUR 549 (लगभग 50,000 रुपए) होगी
  • यह स्मार्टफोन 19 मार्च को यूरोप में लॉन्च किया जाएगा
  • स्मार्टफोन में 6.3 इंच की एक्टुआ डिस्प्ले होने की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी गूगल (Google) अपनी पिक्सेल 9 सीरीज (Pixel 9 Series) का अगला मॉडल पिक्सेल 9ए (Pixel 9a) जल्द लॉन्च कर सकती है। बीते ​कई दिनों से इस फोन को लेकर लगातार लीक खबरें सामने आ रही हैं। वहीं अब यूरोप में इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक हो गई है। उम्मीद है कि यह अमेरिका में भी उसी तारीख को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। माना जा रहा है कि, Google Pixel 9a को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं Google Pixel 9a की लीक कीमत और अन्य डिटेल...

Google Pixel 9a की लीक कीमत

डीलैब्स की एक रिपोर्ट (फ्रेंच में) दावा किया गया है कि Pixel 9a की शुरुआती कीमत EUR 549 (लगभग 50,000 रुपए) होगी, जिसमें 128GB स्टोरेज वाला मॉडल उपलब्ध होगा। वहीं इसके 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 649 (लगभग 58,000 रुपए) से शुरू होगी। जबकि, यू.के. में, हैंडसेट की कीमत क्रमशः 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्पों के लिए GBP 499 (लगभग 54,000 रुपए) और GBP 599 (लगभग 65,000 रुपए) होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 8a का सक्सेसर 19 मार्च को यूरोप में लॉन्च किया जाएगा, उसी दिन हैंडसेट के अमेरिका में आने की उम्मीद है। फोन की बिक्री 26 मार्च को होने की भी उम्मीद है।

Google Pixel 9a के लीक कलर ऑप्शन

यूरोप में, 128GB मॉडल चार रंगों आइरिस, ओब्सीडियन, पेओनी और पोर्सिलेन में उपलब्ध होगा। दूसरी ओर, 256GB मॉडल केवल आइरिस और ओब्सीडियन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Google Pixel 9a के लीक स्पेसिफिकेशन

गूगल का आगामी स्मार्टफोन में 6.3 इंच की एक्टुआ डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगी। इसमें में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। यह Android 15 पर चलने की उम्मीद है। Pixel 9a में Google का Tensor G4 चिपसेट होने की उम्मीद है।

इसमें 8GB रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज होने की उम्मीद है। यह फोन 5,100mAh की बैटरी के साथ आ सकता है जो 23W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देती है। धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है।

Created On :   8 Feb 2025 12:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story