- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास के वकील...
फैक्ट चेक: इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास के वकील की मौत का दावा फर्जी, झड़प में किसी और वकील ने गंवाई जान
- इस्कॉन पुजारी बांग्लादेश में अरेस्ट
- पीट-पीटकर की दास के वकील की हत्या- झूठा दावा
- रिवर्स सर्च में आई सच्चाई सामने
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बांग्लादेश में इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में चिन्मय दास की तस्वीर के साथ एक वकील की तस्वीर नजर आ रही है। लोग इस पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पोस्ट में दिख रहे वकील, दास के हैं। जिनकी मार-मार कर हत्या कर दी गई। आपको बता दें कि, पोस्ट में जो वकील हैं वह कृष्ण दास की ओर से नहीं लग रहे थे।
क्या हो रहा है वायरल?
'शिवाजी महन्त' नामक फेसबुक यूजर ने 28 नवंबर को एक पोस्ट शेयर कर लिखा- बांग्लादेश में राजद्रोह के मामले में चिन्मय प्रभु दास का बचाव कर रहे मुस्लिम वकील की कोर्ट के बाहर भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत सरकार से तत्काल मदद की जरूरत है। चिन्मय प्रभु दास की राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हिंदुओं पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की । कई हिंदू अस्पताल में भर्ती बड़े स्तर पर भयंकर नरसंहार।
क्या हैं वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल पर कीवर्ड्स सर्च किए। ऐसा करने पर हमें prothomalo.com वेबसाइट पर वायरल पोस्ट से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट मिली जिसे 26 नवंबर को पब्लिश किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद वकीलों, दास के समर्थकों और पुलिस की झड़प हुई थी जिसमें नामक वकील की मौत हो गई।
'THE HINDU' की न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वकील की मौत हुई उनका नाम सैफुल इस्लाम बताया जा रहा है।
Created On :   6 Dec 2024 5:26 PM IST