फैक्ट चेक: झारखंड के बस स्टैंड का वीडियो राजस्थान के नाम पर हो रहा वायरल, बसों में लगी आग, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

झारखंड के बस स्टैंड का वीडियो राजस्थान के नाम पर हो रहा वायरल, बसों में लगी आग, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई
  • झारखंड का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
  • तीन लोगों के मौत का दावा
  • रिवर्स सर्च में सामने आया सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में एक बस स्टैंड में बसों को जलते हुए देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह हादसा राजस्थान के बाड़मेर का है जहां आज बड़ा हदसा हुआ। इसमें तीन लोनों ने अपनी जान गंवा दी। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह गलत है। यह हादसा झारखंड में कुछ दिनों पहले का है।

क्या हो रहा है वायरल?

'ganesh_ram_jaat_50k' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर कर दावा किया कि, आज बाड़मेर बस स्‍टैंड पर लगी आग बस चल गई। तीन आदमी साथ में जल गई।

यह भी पढ़े -रील बनाते समय लड़की के बिल्डिंग से गिरने की घटना हाल फिलहाल की नहीं, बल्कि एक साल है पुरानी, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट निकाल कर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'Dumka Live News' नाम का यूट्यूब चैनल मिला। इस चैनल पर वायरल वीडियो के बारे में जानकारी दी गई थी। जिसके मुताबिक, घटना झारखंड की है। वीडियो अपलोड कर डिस्क्रिप्शन में लिखा कि- बासुकीनाथ बस स्टैंड में आग लगने से चार बस जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को इसकी सूचना दी गई है। हालांकि आग लगने का कारण अब तक आपका पास नहीं हो पाया है आज को काबू करने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई है।

Created On :   1 April 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story