- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- सड़क के बीच बैठे भालुओं की तस्वीर...
फैक्ट चेक: सड़क के बीच बैठे भालुओं की तस्वीर वायरल, AI क्रिएटेड है पोस्ट, कहीं आप भी तो नहीं खा गए धोखा?

- भालुओं की तस्वीर वायरल
- सड़क के बीच लेटे हुए आ रहे हैं नजर
- असली समझ कर लोग कर रहे फोटो शेयर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो में एक सड़क पर बड़ी संख्या में भालुओं को देखा जा सकता है। कुछ भालू के बच्चों को भी देखा जा सकता है। दर्जनों भालुओं में से कुछ रोड पर बैठे हैं तो कुछ लेते हुए हैं। यूजर्स इस तस्वीर को असली समझ कर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि, भालुओं की यह तस्वीर असली नहीं बल्कि एआई की मदद से जनरेट की गई है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Vikas Garg' नामक फेसबुक यूजर ने 28 मार्च को वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर के लिखा- इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, “भालू बड़ी संख्या में येलोस्टोन नेशनल पार्क के प्रवेश द्वारों को ब्लॉक करने के लिए इकट्ठे हो गए हैं, जिससे लोग अंदर नहीं जा पा रहे हैं। इस अजीब व्यवहार ने वैज्ञानिकों और पार्क रेंजर्स को हैरान कर दिया है, जो चिंतित हैं कि भालू शायद कुछ ऐसा जानते हैं जो इंसान नहीं जानते। भालू संगठित प्रतीत हो रहे हैं, शांति से एक साथ खड़े हैं। कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि भालू पर्यावरण में हो रहे परिवर्तनों का जवाब दे रहे हैं, शायद किसी प्राकृतिक आपदा जैसे ज्वालामुखी विस्फोट को महसूस करते हुए। अन्य लोग मजाक कर रहे हैं कि भालू एक यूनियन बना रहे हैं या विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा, अन्य जानवर जैसे कि भेड़िए, पार्क छोड़ रहे हैं, जिससे चिंता बढ़ गई है। फिलहाल, अधिकारी लोगों से कह रहे हैं कि वे येलोस्टोन से दूर रहें जब तक कि यह नहीं पता चल जाता कि क्या हो रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने तस्वीर को गौर से देखा। फोटो देखने पर ही असली नहीं दिखाई पड़ रही है। भालुओं की बनावट भी साफ नहीं है। इसके बाद हमने एआई डिटेक्टर टूल की मदद ली। एआई टूल के मुताबिक, वायरल तस्वीर को 99 फीसदी एआई की मदद से क्रिएट किया गया है।
Created On :   30 March 2025 2:15 PM IST