फैक्ट चेक: TV शो में नारियल के उड़ने वाला वीडियो वायरल, जाबूझकर दिखाया गया था नारियल से बंधा धागा, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

TV शो में नारियल के उड़ने वाला वीडियो वायरल, जाबूझकर दिखाया गया था नारियल से बंधा धागा, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
  • नारियल के उड़ने का वीडियो वायरल
  • क्लिप में नजर आए नारियल में बंधे धागे
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नारियल को हवा में उड़ते हुए देखा जा सकता है। इसी के साथ नारियल में बंधे धागे को भी देखा जा सकता है। यूजर्स इस क्लिप को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं कि टीवी न्यूज चैनल पर कुलदीप मिश्रा ने मंत्रों की ताकत से नारियल को उड़ाया, लेकिन कैमरे में धागा भी दिख गया। आपको बता दें कि, वायरल हो रही क्लिप न्यूज नेशन के एक शो की है जिसका नाम 'ऑपरेशन पाखंड'। इस शो के जरिए लोगों को दिखाया गया कि कैसे लोग पाखंड फैलाते हैं।

क्या हो रहा है वायरल?

'Abid Malik' ने 22 मार्च 2025 वायरल पोस्ट को अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि, “कैमरों की ईजाद होने से चमत्कार होने बन्द हो गए है l ये कुलदीप मिश्रा हैं – लाइव न्यूज TV चैनल पर इन्होंने मंत्रों की शक्ति से हवा में नारियल उड़ा दिया l जो आखिर तक देखेगा उसे ही ये चमत्कार दिखेगा l समझे l”

यह भी पढ़े -टीएमसी विधायक के पुलिसकर्मी को पीटने का दावा फर्जी, साल 2018 का वीडियो हालिया बता कर किया जा रहा शेयर, जानें पूरा सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें न्यूज नेशन के यूट्यूब चैन पर वीडियो मिला जहां बताया गया कि वायरल हो रही वीडियो ऑपरेशन पाखंड की है।

वीडियो से पहले डिस्क्रेमर भी आता है। जिसमें लिखा हुआ है कि- ऑपरेशन पाखंड’ न्यूज नेशन की अंधविश्वास के खिलाफ एक मुहिम है। न्यूज़ नेशन का मकसद किसी की भावना या आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं है, बल्कि मकसद ये है कि चमत्कारिक शक्ति दिखाने वालों के प्रति आपको आगाह करें। न्यूज़ नेशन किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है।

यह भी पढ़े -क्या केन्द्र सरकार 'सर्व शिक्षा अभियान भर्ती' के तहत बिना परीक्षा प्राइमरी टीचर के पदों पर सीधी भर्ती कर रही है? जानें वायरल दावे का सच

Created On :   29 March 2025 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story