फैक्ट चेक: भगवान जगन्नाथ से जोड़ कर वायरल हो रही एक दिल की तस्वीर, जानें क्या है सच्चाई?

भगवान जगन्नाथ से जोड़ कर वायरल हो रही एक दिल की तस्वीर, जानें क्या है सच्चाई?
  • भगवान जगन्नाथा के नाम पर पोस्ट वायरल
  • यूजर्स जमकर कर रहे शेयर
  • रिवर्स सर्च में पता चला सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक दिल देखा जा सकता है। लोग इस फोटो को वायरल कर दावा कर रहे हैं कि यह दिल भगवान जगन्नाथ का है जो जगन्नाथ मंदिर में रखा हुआ है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। दरअसल, तस्वीर में नजर आ रहा दिल भगवान का नहीं बल्कि एक आर्टवर्क है जिसे रूस की एक कलाकार ने बनाया है। पहले भी कई बार इसी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया था।

क्या हो रहा है वायरल?

'पत्रकार कृष्णा पंडित' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर कर लिखा कि- रहस्यमयी जगरनाथ मंदिर* भगवान् कृष्ण ने जब देह छोड़ी तो उनका अंतिम संस्कार किया गया, उनका सारा शरीर तो पांच तत्त्व में मिल गया, लेकिन उनका हृदय बिलकुल सामान्य एक जिन्दा आदमी की तरह धड़क रहा था और वो बिलकुल सुरक्षित था,उनका हृदय आज तक सुरक्षित है, जो भगवान् जगन्नाथ की काठ की मूर्ति के अंदर रहता है और उसी तरह धड़कता है, ये बात बहुत कम लोगो को पता है!

आपको बता दें कि पोस्ट को शेयर कर यूजर ने एक लंबा कैप्शन लिखा है। जिसमें कई तरह के दावे किए गए हैं। आप नीचे पूरा पोस्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़े -चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के बाद विराट कोहली की रोते हुए तस्वीर वायरल, असल में एआई की मदद से क्रिएट की गई फोटो

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद ली और स्क्रीनशॉट सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'COOL HUNTING' नाम की वेबसाइट मिली जहां वायल तस्वीर के बारे में जानकारी दी गई थी। इस वेबसाइट में दिए गए आर्टिकल के मुताबिक, दिल के आकार का यह आर्टवर्क रूस के कलाकार ने बनाया है। जिनका नाम दिमित्री त्सिकालोव है। आपको बता दें कि, यह तस्वीर पहले भी गलत दावे के साथ वायरल हो चुकी है।

यह भी पढ़े -क्या केंद्र सरकार द्वारा जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए 27 अप्रैल 2026 तक तय की गई अंतिम तीथि? जानें वायरल दावे का सच

Created On :   7 April 2025 11:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story