- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- टूर्नामेंट के शेड्यूल में हुआ बड़ा...
IPL 2025: टूर्नामेंट के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, बदल दी गई केकेआर-एलएलजी के बीच मैच की तारीख, 6 अप्रैल नहीं अब इस दिन खेला जाएगा मुकाबला

- टूर्नामेंट के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव
- बदल दी गई केकेआर-एलएलजी के बीच मैच की तारीख
- 6 अप्रैल के बजाय अब 8 अप्रैल को खेला जाएगा मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, टूर्नामेंट में 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की तारीख में बदलाव किया गया है। नए शेड्यूल के मुताबित अब दोनों टीमों के बीच ये मैच 6 अप्रैल के बजाय 8 अप्रैल को खेला जाएगा।
बता दें, दोनों टीमों के बीच ये टूर्नामेंट के 18वें सीजन का 19वां मुकाबला था। पहले ये मैच 6 अप्रैल को खेला जाने वाला था। इस बात की जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजित सैकिया ने साझा की। उन्होंने कहा कि केकेआर और एलएसजी बीच 6 अप्रैल को खेला जाने वाला मैच अब 8 अप्रैल को खेला जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट में बाकी बचे मैचों के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
शुक्रवार 28 मार्च को एक बयान जारी कर बीसीसीआई के सचिव देवजित सैकिया ने कहा, "क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल से कोलकाता पुलिस ने मांग की थी, जिसमें रामनवमी के अवसर पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मांग रखी गई थी। उसी मांग के बाद कोलकाता-लखनऊ के मैच को अब 8 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे करवाया जाएगा। बाकी के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।"
जानकारी के लिए बता दें, दोनों टीमों के बीच ये मैच केकेआर के होमग्राउंड यानी कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स में खेला जाने वाला था। लेकिन इसी दिन रामनवमी है जिसकी वजह से कोलकाता पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल से मैच के दौरान पर्याप्त सुरक्षा वयवस्था प्रदान करने में खुद को असफल बताया। जिसके बाद ऐसी खबरें आई थी कि इस मैच के वेन्यू को बदल कर गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम कर दिया जाएगा। लेकिन बीसीसीआई के सचिव ने आधिकारीक जानकारी साझा की है कि अब ये मुकाबला 6 अप्रैल के बजाय 8 अप्रैल को खेला जाएगा।
Created On :   28 March 2025 11:22 PM IST