- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- स्वामी सिद्दनकोला शिवकुमार का...
फैक्ट चेक: स्वामी सिद्दनकोला शिवकुमार का वीडियो कांग्रेस विधायक के नाम पर वायरल, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

- स्वामी सिद्दनकोला शिवकुमार का वीडियो वायरल
- पुलिसकर्मी छू रहे हैं पैर
- रिवर्स सर्च में सामने आया सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे कार में बैठा एक व्यक्ति पुलिसवाले को पैसे दे रहा है और पुलिसकर्मी आकर उस व्यक्ति के पैर छू रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि कार के अंदर बैठ शख्स कर्नाटक में कांग्रेस का एमएलए है। आपको बता दें कि, जो शख्स कार के अंदर बैठे हुए हैं वह कांग्रेस विधायक नहीं हैं। उनका नाम सिद्दनकोला शिवकुमार है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Manmohan Jain' नामक फेसबुक यूजर ने 27 मार्च को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि- “ये कर्नाटक राज्य है, ये जो कांग्रेस का विधायक है देखिये किस तरीके से पुलिस वालों को खरीद रखा है, आप ही सोचो, ये पुलिस वाले जनता की सेवा कितनी ईमानदारी से करेंगे, और कर्नाटक राज्य में हिंदुओं का क्या हाल होगा, ये आप खुद समझ सकते हो, आप लोग कांग्रेस को वोट देते रहोगे तो देश में भ्रष्टाचार कभी भी खत्म नहीं हो सकता और आपकी हालत में सुधार कभी नहीं हो सकता। जय श्री राम बटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे।।
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें टीवी 9 कन्नड़ की वेबसाइट मिली जिसमें वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसवाले सिद्दनकोला शिवकुमार स्वामी के पैर छू रहे हैं। रिपोर्ट में लिखा है कि- सिद्धनाकोला शिवकुमार स्वामीजी के चरणों में प्रणाम करते और पैसे लेते पुलिस का एक वीडियो कल वायरल हुआ। यह काफी बहस का विषय था। कई बार इस बात की आलोचना भी हुई कि स्वामीजी के सामने न केवल झुकना कितना सही था, बल्कि वर्दी पहनकर पैसे लेना भी कितना सही था। तभी स्थानांतरण हथियार का प्रयोग किया गया। बागलकोट एसपी अमरनाथ रेड्डी ने एक आदेश जारी कर छह कांस्टेबलों का तबादला कर दिया है।
Created On :   28 March 2025 6:16 PM IST