बॉक्स ऑफिस क्लैश: फिल्म ‘जाट’ या ‘गुड बैड अग्ली’ बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा किसका दम? चलिए यहां जानते हैं फिल्मों के रिव्यूज क्या कहते हैं

- ‘जाट’ या ‘गुड बैड अग्ली’ बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा किसका दम?
- चलिए यहां जानते हैं फिल्मों के रिव्यूज क्या कहते हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज यानी कि 10 अप्रैल को दो बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्में रिलीज हुई हैं। पहली बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ और दूसरी साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’। हम बॉक्स ऑफिस पर आए दिन किसी ना किसी फिल्मों का क्लैश होते देखते रहते हैं। लेकिन कई बार ये क्लैश मेकर्स के लिए नुकसान भी बन जाता है। वहीं अब देखना होगा कि दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर किसका द दम दिखाई देता है। लेकिन, इससे पहले आपको बताते हैं कि पब्लिक इन फिल्मों को लेकर क्या कहती है और सोशल मीडिया पर उनके रिएक्शन क्या हैं-
राइटर-डायरेक्टर अमित जोशी और ‘गदर’ फेम उत्कर्ष शर्मा ने दिया जाट का रिव्यू
फिल्म को लेकर पहला सोशल रिव्यू फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के राइटर-डायरेक्टर अमित जोशी ने दिया और उन्होंने इसे लेकर एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की। इसमें लिखा, ‘मैं कभी-कभार ट्वीट करता हूं। मैं आज मजबूर हूं। जाट का प्रीमियर जस्ट अटेंड किया। ये माइंड ब्लोइंग है। इसके साथ ही सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर’ के दोनों पार्ट में काम कर चुके एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने ‘जाट’ को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ‘पिछली रात जाट देखा। क्या शानदार सफर था! प्रशंसकों के लिए यादगार पल। सनी सर और टीम को बधाई।
I hardly tweet.. I m compelled today - Just attended the premiere of #Jaat — mind-blowing, paisa vasool, and pure wholesome entertainment! If you’re a fan of Ghayal, Damini, or Ghatak, this one takes it to the next level.
— Amit Joshi (@itsmeamitjoshi) April 10, 2025
Missed paying my respects to the legendary Dharmendra ji… pic.twitter.com/f9QhJml6QK
Caught #Jaat last night.. what a thoroughly enjoyable ride! Unmissable for fans. Congratulations to Sunny sir and the team for a mass bonanza pic.twitter.com/SjiaBvGzdI
— Utkarsh Sharma (@iutkarsharma) April 10, 2025
अजित कुमार का ‘गुड बैड अग्ली’ से धांसू कमबैक
थाला अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ एक एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन हैं। ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि लंबे समय के बाद अजित कुमार ने सही मायने में धांसू कमबैक किया है। फिल्म को लेकर पहला सोशल रिव्यू सामने आया है। एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने कहा, ‘मेरे जियोर्ज क्लोनी की वापसी। टीम को बेस्ट विशेज।’ वहीं, प्रभास के फैन क्लब की एक टीम ने भी अजित कुमार को बेस्ट विशेज दी और प्यार लुटाया और लिखा, ‘दहाड़ने का समय आ गया है। मैसिव ब्लॉकबस्टर की उम्मीद की जा रही है।’ वहीं, सोशल मीडिया पर अजित कुमार की परफॉर्मेंस को लेकर केरल के कुछ लोगों के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो अजित कुमार की एक्टिंग का जमकर तारीफ कर रहे हैं।
My #GeorgeClooney is back. ❤️❤️❤️
— KhushbuSundar (@khushsundar) April 9, 2025
Wishing our very own #AK, @trishtrashers @Adhikravi @gvprakash and the entire team of #GoodBadUgly all the very best. Rock it Guys. #GoodBadUglyFromApril10 #AjithKumar pic.twitter.com/2SEa7lidOD
#GoodBadUgly is releasing today! Best wishes to all the #AjithKumar Die Hard fans and the entire #GBU team on behalf of Rebel Star #Prabhas fans ❤️
— Hail Prabhas (@HailPrabhas007) April 9, 2025
Time to Roar at the Box Office!! Expecting a massive blockbuster! pic.twitter.com/XaC5L9wPKY
Kerala fans review after watching #GoodBadUgly #GoodBadUglyFDFS #AjithKumar pic.twitter.com/L948n9araW
— QATARAK FAN (@itisAk11) April 10, 2025
‘जाट’ या ‘गुड बैड अग्ली’ कौन निकलेगा आगे?
सनी देओल और अजित कुमार की फिल्मों को दर्शकों की ओर से शुरुआती रिव्यू तो मिले जुले मिल रहे हैं। दोनों स्टार्स की अपनी अलग-अलग फैन फॉलोइंग है ऐसे में अगर लोगों के रिएक्शन को देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों को लोगों से बराबर रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में कहना सही होगा कि इनके बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। अजित को जहां साउथ से नॉर्थ में प्यार मिलता है वहीं, साउथ डायरेक्टर के साथ सनी की ये पहली फिल्म है। ऐसे में देखना होगा कि सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा पाते हैं या नहीं?
Created On :   10 April 2025 12:04 PM IST