अपकमिंग सीरीज: 'जो दिखता है वो जरूरी नहीं सच हो', जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे चुम दरांग-रजत कपूर की हॉरर सीरीज 'खौफ'

- 'जो दिखता है वो जरूरी नहीं सच हो',
- चुम दरांग-रजत कपूर की हॉरर सीरीज का ट्रेलर रिलीज
- जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे 'खौफ'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बॉस 18 से लोगों का दिल जीतने वाली चुम दरांग जल्द ही ओटीटी पर नजर आने वाली हैं। वे जल्दी ही हॉरर सीरीज 'खौफ' में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में रजत कपूर का भी अहम रोल है। यह सीरीज पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन ने मिलकर बनाई है। इस सीरीज में कुल आठ एपिसोड होंगे। सारीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है तो चलिए जानते हैं कब और कहां फिल्म देख सकते हैं।
प्राइम वीडियो का इंस्टाग्राम पोस्ट
प्राइट वीडियो ने कुछ ही देर पहले सीरीज खौफ की एक झलक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'जो दिखता है, जरूरी नहीं वो सच हो' आगे लिखा है खौफ प्राइम पर, नई सीरीज, 18 अप्रैल को रिलीज होगी'।
सीरीज की कहानी
खौफ सीरीज की कहानी मधु नाम की लड़की की है, जो एक नए हॉस्टल में रहने आती है और शहर के डरावने रहस्यों से जूझती है। इसमें अलौकिक शक्तियों और गहरी भावनाओं को दिखाया गया है। इंस्टाग्राम पर पोस्टर और वीडियो जारी किए गए हैं, जिस पर फैंस अच्छे रिएक्शन दे रहे हैं। इस सीरीज में अभिषेक चौहान, चुम दरंग, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला भी हैं।
Created On : 11 April 2025 11:34 AM