सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: पाकिस्तान की रेव पार्टी में एक्ट्रेस करीना कपूर का AI वीडियो वायरल, अवतार देखकर यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

पाकिस्तान की रेव पार्टी में एक्ट्रेस करीना कपूर का AI वीडियो वायरल, अवतार देखकर यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
  • पाकिस्तान की रेव पार्टी में एक्ट्रेस करीना कपूर का AI वीडियो वायरल
  • अवतार देखकर यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों AI की चर्चा हर तरफ हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई AI वीडियो वायरल होता रहता है। कई बार तो ये वीडियो किसी पॉपुलर पर्सनालिटी का भी होता है तो फैक होता है और लोग इसे सच मान बैठते हैं। इस दौरान पाकिस्तान की एक रेव पार्टी से करीना कपूर का एआई वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस डांस करती हुई नजर आ रही हैं। जिससे उनके फैंस काफी नाराज हो रहे हैं और इसे डिलीट करने का मांग कर रहे हैं।

डीजे हमजा हैरिस ने शेयर किया वीडियो

खबरों के मुताबिक, करीना कपूर का यह एआई वीडियो डीजे हमजा हैरिस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें करीना का AI अवतार भीड़ के बीच नाचता दिख रहा है। वीडियो में करीना को फॉर्मल कपड़ों में दिखाया गया है और बैकग्राउंड में उनकी फिल्म "कभी खुशी कभी गम" का मशहूर "पू" डायलॉग सुनाई देता है।

वीडियो की शुरुआत में लिखा आता है "POV आप कराची, पाकिस्तान में रेव पार्टी में हैं और करीना कपूर का AI वीडियो शुरू होता है और वह नाचने लगती हैं।" लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद भारत में करीना के फैंस ने इसे नापसंद कर रहे हैं और डीजे से इसे हटाने की मांग कर रहे हैं।

फैंस नाराज

करीना के इस एआई वीडियो से भारत में उनके फैंस काफी नाराज हैं और इस वीडियो को डिलीट करने की मांग कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "ये एनीमेशन बहुत खराब है?" एक और फैन ने लिखा, "करीना देख लें, उससे पहले इसे हटा दो।" एक और फैन ने लिखा, "डांस मूव्स बहुत खराब हैं, बेबो नाराज हो जाएगी!"

करीना वर्कफ्रंट

बता दें कि, करीना जल्द ही डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म "दायरा" में नजर आएंगी, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आ सकते हैं। फिल्म में पृथ्वीराज एक पुलिसवाले का किरदार निभा सकते हैं।

Created On :   11 April 2025 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story