अपकमिंग फिल्म: अब फैंस रिलीज पहले ही देख सकते हैं अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2', बस करना होगा यह काम

- अब फैंस रिलीज पहले ही देख सकते हैं'केसरी 2'
- बस करना होगा यह काम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 इन दिनों चर्चा में है। फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। बीतें दिनों मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था। जिसमें अक्षय काफी इंप्रेसिव लुक में नजर आए थे। ट्रेलर जिसमें जलियांवाला बाग कांड का खौफनाक मंजर दिखाया गया है। बता दें कि, फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन अगर आप इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं को आप अब रिलीज से पहले ही इस फिल्म को देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बस यह काम करना होगा-
पांच शहरों में फैंस पहले ही देख सकेंगे फिल्म
फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की है कि 'केसरी: चैप्टर 2' की स्पेशल प्री-रिलीज स्क्रीनिंग देश के पांच शहरों में आयोजित की जाएगी। यह स्क्रीनिंग दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चंडीगढ़ में होगी। अगर आप इस जलियांवाला बाग हत्या कांड की इस अनसुनी कहानी को रिलीज से पहले देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 अप्रैल, सोमवार से शुरू होगी।
इस पुस्तक पर बेस्ड है फिल्म
केसरी: चैप्टर 2 रघु पलाट और पुष्पा पलाट की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है। फिल्म सी शंकरन नायर के जीवन पर फोक्स्ड है, जो एक बैरिस्टर थे, जिन्होंने भयानक जलियांवाला बाग नरसंहार के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। रघु पलाट सी शंकरन नायर के परपोते हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।
Created On :   12 April 2025 6:36 PM IST