फिल्म कलेक्शन: सनी देओल की फिल्म 'जाट' विकेंड पर करेंगी 40 से 50 करोड़ का कलेक्शन! जान दूसरे दिन कितनी रही फिल्म की कमाई

- सनी देओल की फिल्म 'जाट' विकेंड पर करेंगी 40 से 50 करोड़ का कलेक्शन!
- जान दूसरे दिन कितनी रही फिल्म की कमाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म जाट को 10 अप्रैल सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में साउथ के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने सनी देओल का पुराना रूप वापस से उभारा है। सनी देओल ने गदर 2 के बाद अब वापस से जाट बनकर एक्शन रोल निभाते हुए नजर आए हैं। इस फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है साथ मे ही फिल्म के विलेन रणदीप को भी लोगो खूब पसंद कर रहे हैं। इसी के साथ इसकी अच्छी शुरुआत भी हुई। इतना ही नहीं इसने साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वहीं अब फिल्म की दूसरे दिन की कमाई सामने आ गई है। उम्मीदे है फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करेगी।
‘जाट’ कलेक्शन डे 2
साल 2023 में गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटने के बाद सनी देओल एक्शन मसाला फिल्म ‘जाट’ के साथ सिनेमाघरों में पहुंचे हैं। गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था और सिनेमाघरों में दस्तक देते ही इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। सोशल मीडिया पर तो ‘जाट’ छाई हुई है इसी के साथ इस फिल्म की ओपनिंग अच्छी हुई। लेकिन दूसरे दिन ‘जाट’ की कमाई घट भी गई। दरअसल वीकडेज होने के चलते फिल्म का कलेक्शन गिरा है जो मामूली बात है। फिल्म के भारत में कलेक्शन की बात करें तो ‘जाट’ ने रिलीज के पहले दिन 9.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अब फिल्म ने दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की है इसी के साथ ‘जाट’ की दो दिनों की कुल कमाई अब 16.50 करोड़ रुपये हो गई है।
100 करोड़ के बजट में बनी जाट
बता दें कि फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी है। इसकी शूटिंग हैदराबाद, बापटला और विशाखापट्टनम में हुई है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू जैसे स्टार्स ने धमाल मचा दिया है। फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने बनाया है।
Created On :   12 April 2025 10:43 AM IST