फिल्म कलेक्शन: सनी देओल की फिल्म 'जाट' को 'गुड बैड अग्ली' ने पछाड़ा, अजित कुमार की फिल्म की तगड़ी हुई ओपनिंग

- सनी देओल की फिल्म 'जाट' को 'गुड बैड अग्ली' ने पछाड़ा
- अजित कुमार की फिल्म की तगड़ी हुई ओपनिंग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 10 अप्रैल को दो बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्में रिलीज हुई हैं। पहली बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ और दूसरी साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’। दोनों ही फिल्मों को सोशल मीडिया पर लगभग समान ही रिव्यूज मिले हैं। जहां फैंस फिल् जाट को बेस्ट एक्शन फिल्म बता रहे हैं तो वहीं 'गुड बैड अग्ली' को भी अजित की बेस्ट फिल्म तहा जा रहा है। लेकिन पहले दिन अजित कुमार 'गुड बैड अग्ली' ने सनी देओल के आगे दम दिखाते हुए फिल्म से ज्यादा कलेक्शन किया है। जहां जाट ने पहले दिन 10 से 12 करोड़ का कलेक्शन किया है वहीं इसके आगे 'गुड बैड अग्ली' की कमाई हैरान करने वाली है।
'गुड बैड अग्ली' ने ओपनिंग डे पर कितनी की कमाई?
अजीत कुमार की 'गुड बैड अग्ली' को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अजीत कुमार की इस फिल्म के रिलीज होते ही फैंस सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं। सुबह से ही सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखी गई फर्स्ट डे फिल्म को देखने वाले दर्शक 'गुड बैड अग्ली' की तारीफ करते नहीं थक करे रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि अजीत कुमार की फिल्म का सनी देओल की फिल्म से क्लैश हुआ है लेकिन 'गुड बैड अग्ली' जाट पर भारी पड़ी है। इसी के साथ फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए गए हैं। खबरों के मुताबिक 'गुड बैड अग्ली' ने रिलीज के पहले दिन 28.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ सॉलिड ओपनिंग की है।
'गुड बैड अग्ली' बनी अजीत कुमार की दूसरी हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म
'गुड बैड अग्ली' ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है ये फिल्म अजीत कुमार की वलीमाई के बाद दूसरी हाईएस्ट ओपनर बन गई है। इसी के साथ इसने तमिल सुपरस्टार की विदमुयार्ची थुनिवु, विश्वसम विवेगम को पीछे छोड़ दिया है।
- वलीमाई- रिलीज के पहले दिन 29.60 करोड़
- 'गुड बैड अग्ली'- पहले दिन की कमाई 28.50 करोड़ रुपये
- विदमुयार्ची- ओपनिंग डे पर 22 करोड़
- थुनिवु- रिलीज के पहले दिन 21.1 करोड़
- विश्वसम- 15.90 करोड़ रुपये
- विवेगम- रिलीज के पहले दिन 15.90 करोड़ रुपए
Created On :   11 April 2025 10:50 AM IST