सर मुंडवा के चर्चा में आईं शांतिप्रिया: फोटो मंगाए पर अक्षय कुमार ने नहीं दिया फिल्मों में काम, बॉडी शेमिंग कर सबके सामने उड़ाया मजाक, 'खिलाड़ी' पर लगा चुकी हैं गंभीर आरोप

- फिल्म सौगंध से एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने बॉलीवुड में किया डेब्यू
- अक्षय कुमार पर लगाए गंभीर आरोप
- अब इस कारण आईं चर्चा में
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 34 साल पहले साल 1991 में अक्षय कुमार स्टारर 'सौगंध' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शांतिप्रिया एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। शांतिप्रिया ने अपना सिर मुंडवा लिया है और दिवंगत पति का ब्लेजर पहन तस्वीरें शेयर की हैं। शांतिप्रिया की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने सिर मुंडवाने की वजह भी बताई है। लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों के उनका ये लुक पसंद नहीं आ रहा है। जिस वजह से फैन्स के बीच भी बहस सी छिड़ी हुई है. ये पहली बार नहीं जब एक्ट्रेस को लेकर चर्चा हो रही है इससे पहले भी शांतिप्रिया ने अक्षय कुमार को लेकर कई खुलासे किए थे और कई आरोप भी लगाए थे। चलिए जानते हैं क्या था पूरा मामला।
शांतिप्रिया ने अक्षय कुमार लगाए थे आरोप
साल 1991 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘सौगंध’ में अक्षय कुमार की पहली ऑन-स्क्रीन एक्ट्रेस शांति प्रिया थी। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने तेलुगू फिल्मों से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने मलयालम, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम किया। पर उन्हें बॉलीवुड में उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने 1994 में फिल्मों से दूरी बना ली। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी के लिए बहुत कोशिश की और अक्षय कुमार से भी मदद मांगी लेकिन अक्षय ने उनकी हेल्प नहीं की। इस बात खुलासा एक्ट्रेस एक इंटरव्यू के दौरान किया था और अक्षय पर बॉडी शेमिंग का भी आरोप लगाया था।
अक्षय से हॉलिडे के सेट पर मिली एक्ट्रेस
उन्होंने बॉलीवुड ठिकाना के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि, कुछ साल पहले, उन्होंने एक्टिंग की दूसरी पारी शुरू करने का फैसला किया और अक्षय कुमार से उनकी मुलाकात फिल्म ‘हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ के सेट पर हुई। एक्ट्रेस ने कहा, ”जब मैं उनसे हॉलिडे सेट पर मिली तो वह वही अक्षय थे। मैंने उनसे कहा कि मैं वापस आना चाहती हूं, उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कैसी हूं, मेरे बच्चे कैसे हैं। उनके लंच ब्रेक के दौरान हमारी आधे घंटे तक अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे सोनाक्षी से मिलवाया और बताया कि मैं उनकी पहली हीरोइन हूं। मैंने उनसे कहा कि मैं वापस आने के लिए प्लान कर रही हूं, और अगर कुछ लीड हो तो मुझे बताना…” अक्षय ने उनसे कहा कि वह अभी भी ‘पहले जैसी ही दिखती हैं’, लेकिन साथ ही उन्होंने रियलिटी चेक भी दिया, और कहा, “तुम्हें पता है कि अब तुम एक हीरोइन की भूमिका नहीं निभा सकती, ठीक है?” शांति प्रिया हैरान रह गईं हालांकि उन्होंने मस्ती के अंदाज में कहा, “यदि आप हीरो की भूमिका निभा सकते हैं, तो मैं हीरोइन क्यों नहीं बन सकती?” इस पर उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ ‘शादी के बाद’ वैसा व्यवहार नहीं किया जाता है। उन्होंने यह भी पूछा कि वह साउथ में काम ढूंढने की कोशिश क्यों नहीं कर रही हैं, इस पर एक्ट्रेस ने उन्हें बताया कि वह मुंबई में रहती हैं और उनके बच्चे भी यहीं हैं।
अक्षय के सेक्रेटरी ने मांगी फोटो फिर नहीं दिया काम
शांतिप्रिया ने आगे कहा, ”मैंने सीखा कि किसी को उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। मैं कुछ भी छिपाना नहीं चाहती, उसके बाद मुझे एयरलिफ्ट के लिए उनके सेक्रेटरी का फोन आया था। उन्होंने कहा सर को आपकी तस्वीरें चाहिए, ब्ला ब्ला… मैंने तुरंत तस्वीरें ईमेल कर दीं और मैसेज करती रही। वे मुझसे कहते रहे कि वे मुझसे संपर्क करेंगे, लेकिन उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया। मैंने अक्षय को मैसेज किया, सीन हो रहा लेकिन कोई रिप्लाई नहीं… । शांति प्रिया ने कहा कि उन्होंने अक्षय कई मैसेज भेजे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला इस बात से उनकी मां को बहुत बुरा लगा क्योंकि मां के दिल में अक्षय के लिए सॉफ्ट कॉर्नर था मगर उन्होंने भी दोबारा एक्टर को कॉन्टैक्ट करने से मना कर दिया।
अक्षय पर लगाए बॉडीशेमिंग के आरोप
इसकी बाद उन्होंने एक दूसरे इंटरव्यू में बताया कि, फिल्म इक्का पे इक्का की शूटिंग के दौरान अक्षय ने उन्हें बॉडी शेम किया था। फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान उन्होंने पर्पल कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी और मेरे घुटने थोड़े डार्क थे। इस दौरान लगभग 100 लोगों के सामने अक्षय ने एक्ट्रेस से कहा की तुम्हारे घुटने में चोट लगी है? इसके बाद वे अपने घुटने देखने लगी तो उन्हें कहा की देखों इसके घुटने कितने काले हैं और वे हंसने लगे।
Created On :   11 April 2025 3:51 PM IST