Jaat Box Office First Day Collection: पहले ही दिन सनी देओल ने दिखाया अपना जादू, 'जाट' ने फर्स्ट डे ही तोड़े 10 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें आज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

- आज सनी देओल की फिल्म 'जाट' हुई रिलीज
- उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आई मूवी
- जाट से किया सॉलिड कमबैक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म जाट आज (10 अप्रैल) को रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में 90s के सनी देओल देखने को मिले हैं। साउथ के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने सनी देओल का पुराना रूप वापस से उभारा है। सनी देओल ने गदर 2 के बाद अब वापस से जाट बनकर एक्शन रोल निभाते हुए नजर आए हैं। फिल्म की रिलीज होने से पहले ही उम्मीदें लगाई जा रही थीं कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट होगी। साथ ही साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में अपना नाम छपवा लेगी। फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़ें देखेन को मिल रहे हैं।
जाट का कितना रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
जाट ने अपनी ओपनिंग के दिन पर शाम 5.10 बजे तक 6.07 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं, कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पहले दिन ही 10 से 12 करोड़ रुपए तक कमा सकती है। फाइनल डेटा आने के बाद ये तय हो जाएगा कि फिल्म छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स कि लिस्ट में काबिज हो पाती है या नहीं।
किन फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड?
सनी देओल की फिल्म जाट ने इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिसमें छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स को छोड़कर सारी फिल्में शामिल हैं। उस लिस्ट में आजा, इमरजैंसी, देवा, बैडऐस रविकुमार, सनम तेरी कमस री-रिलीज, क्रेजी, द डिप्लोमैट के अलावा भी कई सारी फिल्में भी शामिल हैं।
अनपे प्रोडक्शन हाउस से फिल्म का मुकाबला
जाट फिल्म को पुष्पा 2 बनाने वाली प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने ही बनाया है। इस प्रोडक्शन हाउस ने तमिल फिल्म गुड बैड अग्ली भी आज रिलीज हुई है। उस फिल्म में अजित कुमार लीड रोल में नजर आएंगे। अब तक इस मूवी ने 12 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर ली है। वहीं, जाट ने इसकी एक तिहाई ही कमाई की है।
100 करोड़ के बजट में बनी जाट
बता दें कि फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी है। इसकी शूटिंग हैदराबाद, बापटला और विशाखापट्टनम में हुई है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू जैसे स्टार्स ने धमाल मचा दिया है। फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने बनाया है।
Created On :   10 April 2025 6:55 PM IST