साउथ की सुपरहिट फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 अब ओटीटी पर होगी उपलब्ध

- साउथ की सुपरहिट फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 अब ओटीटी पर होगी उपलब्ध
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। साउथ सुपरस्टार यश जो कि वर्तमान में अपनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं अब वही फिल्म ओटीटी प्राइम वीडियो पर भी फैंस को देखने के लिए मिल जाएगी।
फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 अब प्राइम वीडियो पर फैंस देख सकते हैं, इसको मूवी रेंटल के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
फैंस फिल्म को 199 रुपए देकर घर पर बैठे कर प्राइम पर सीधे तौर पर देख सकते है फिर चाहे यूजर्स प्राइम के सदस्य हों या ना हों।
फिल्म एसडी में पांच भाषाओं में उपलब्ध होगी।
केजीएफ: चैप्टर 2 के अलावा, दर्शक नवीनतम भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के साथ-साथ दुनिया भर की लोकप्रिय फिल्मों के विविध चयन को किराए पर ले सकते हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   16 May 2022 6:30 PM IST