प्रभास का मेकअप आर्टिस्ट कोरोना संक्रमित, अर्शी खान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
![prabhas makeup artist and arshi khan tests corona positive prabhas makeup artist and arshi khan tests corona positive](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/04/prabhas-makeup-artist-and-arshi-khan-tests-corona-positive_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |22 April 2021 3:38 AM IST
प्रभास का मेकअप आर्टिस्ट कोरोना संक्रमित, अर्शी खान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बाहुबली फेम प्रभास का मेकअप आर्टिस्ट संक्रमित हो गया है, जिसकी वजह से उनकी अपकमिंग फिल्म "राधे श्याम" की शूटिंग रोक दी गई है। ये फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होनी थी लेकिन हालात देखकर ऐसा लग रहा हैं कि, इसमें भी देरी हो सकती है। वही अर्शी खान की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इस बात की जानकारी अर्शी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की और कहा कि, जो भी उनके संपर्क में आया हो वो सेफ्टी का पूरा ख्याल रखे।
राधे श्याम की रुकी शूटिंग
- प्रभास के मेकअप आर्टिस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
- इस फिल्म को डायरेक्ट राधा कृष्ण कुमार कर रहे है।
- प्रभास का मेकअप मैन कोरोना पॉजिटिव राधे श्याम की शूटिंग रुकी, अर्शी खान, राघव जुयाल और रोहित भारद्वाज को भी हुआ संक्रमण
- बता दें कि, राधे श्याम तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट हो रही है।
- इस फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े भी लीड रोल में नजर आएंगी।
देखिए, अर्शी खान का पोस्ट
- अर्शी खान की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए अर्शी खान ने लिखा कि, मुझे एयरपोर्ट अधिकारियों से मेरी कोविड टेस्ट रिपोर्ट मिली, जो एक दिन पहले 19 अप्रैल को हुई थी। और मैं कोविड पॉजिटिव आई हूं। मैं कल से भी हल्के लक्षणों का सामना कर रही हूं। वे सभी जो मेरे संपर्क में आए हैं वे सेफ्टी प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें और सुरक्षित रहें। अल्लाह आप सभी को करम करे।
Created On :   22 April 2021 9:03 AM IST
Next Story